केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन की तबीयत खराब, चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 3, 2018 15:17 IST2018-03-03T15:17:51+5:302018-03-03T15:17:51+5:30

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री को एक यूरोलोजिस्ट की निगरानी में भर्ती कराया गया है और उनका चेकअप किया जा रहा है।

Kerala CM Pinarai Vijyan seriously ill admitted to Chennai Apollo hospital | केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन की तबीयत खराब, चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती

केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन की तबीयत खराब, चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली, 3 मार्च: केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा कि विजयन को आधी रात के आसपास अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री को एक यूरोलोजिस्ट की निगरानी में भर्ती कराया गया है और उनका चेकअप किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक उनकी सही बीमारी का पता नहीं चल सका है। उनके स्वास्थ्य के संबंध में रिपोर्ट बाद में जारी की जाएगी।

इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर शरीर में पानी की कमी और रक्तचाप कम होने की शिकायत के बाद गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पांच दिन पहले भर्ती कराया गया था। 

मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया, "मुख्यमंत्री को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वह अब घर में आराम करेंगे।" सीएमओ के अनुसार, पर्रिकर को 15 फरवरी को 'हल्के अग्न्याशय शोध' की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था

वह एक संक्षिप्त बजट भाषण पेश करने 22 फरवरी को गोवा वापस आए थे। उन्हें 25 फरवरी को फिर से गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Web Title: Kerala CM Pinarai Vijyan seriously ill admitted to Chennai Apollo hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे