फाइलों के निस्तारण में केरल के मुख्यमंत्री ने नौकरशाही से होने वाले विलंब की आलोचना की

By भाषा | Updated: June 21, 2021 18:18 IST2021-06-21T18:18:03+5:302021-06-21T18:18:03+5:30

Kerala CM criticizes bureaucratic delay in disposal of files | फाइलों के निस्तारण में केरल के मुख्यमंत्री ने नौकरशाही से होने वाले विलंब की आलोचना की

फाइलों के निस्तारण में केरल के मुख्यमंत्री ने नौकरशाही से होने वाले विलंब की आलोचना की

तिरूवनंतपुरम, 21 जून केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने फाइलों के निस्तारण में नौकरशाही की तरफ से होने वाले विलंब की आलोचना की और कहा कि आम आदमी की जरूरतों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सिविल सेवा की क्षमता में सुधार की जरूरत है।

फाइलों के निस्तारण में सरकारी अधिकारियों से बेवजह विलंब नहीं करने और लालफीताशाही को दूर कर फाइलों को आगे बढ़ाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें यह तथ्य स्वीकार करना चाहिए कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोग ही वास्तविक मालिक होते हैं।

विजयन ने कहा, ‘‘अब भी अधिकारियों का एक धड़ा सिविल सेवा की छवि को खराब कर रहा है। उनका रवैया होता है कि चाहे जो हो जाए वे नहीं बदलेंगे। ऐसे अधिकारी मामूली चीजों का हवाला देकर फाइल में विलंब करते हैं।’’

वह गैर सरकारी संगठनों के संघ की तरफ से यहां आयोजित एक वेबिनार में बोल रहे थे जिसका विषय था सिविल सेवा और नए केरल का निर्माण।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कार्यालय लोगों के लिए होते हैं और अधिकारियों को धैर्य से उनकी शिकायतें सुननी चाहिए और उनका स्पष्ट एवं तार्किक जवाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि परियोजना के लिए तय धन बिना एक पैसे गंवाए खर्च किए जाएं और ऐसा करने में विफल रहने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala CM criticizes bureaucratic delay in disposal of files

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे