कर्नाटक-केरल प्रमुख राज्यमार्ग बंद, केरल के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से तत्काल हस्तक्षेप करने को कहा

By भाषा | Updated: March 28, 2020 13:10 IST2020-03-28T13:10:52+5:302020-03-28T13:10:52+5:30

शुक्रवार को मोदी को भेजे गए पत्र में विजयन ने लिखा, 'यह मार्ग केरल में आवश्यक सामानों के प्रवाह के लिए अत्यंत आवश्यक है। अगर यह मार्ग बाधित होता है तो आवश्यक सामान लाने वाले वाहनों को राज्य तक पहुंचने के लिए बेहद लंबे मार्ग से आना होगा।'

Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan writes to Prime Minister Narendra Modi | कर्नाटक-केरल प्रमुख राज्यमार्ग बंद, केरल के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से तत्काल हस्तक्षेप करने को कहा

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र!

Highlightsकेरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र।विजयन ने मोदी को राज्य में आवश्यक सामग्रियां लाने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रमुख राज्य राजमार्ग को बंद कर देने की कर्नाटक सरकार की कार्रवाई से अवगत कराया।

तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को राज्य में आवश्यक सामग्रियां लाने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रमुख राज्य राजमार्ग को बंद कर देने की कर्नाटक सरकार की कार्रवाई से अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील भी की है।

पीएम मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल को कर्नाटक के कुर्ग से जोड़ने वाला थालसेरी-कुर्ग राज्य राजमार्ग 30 एक प्रमुख राजमार्ग है जहां से मालवाहक वाहन आवश्यक सामान केरल में पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह मार्ग बाधित होता है तो वाहनों को राज्य तक पहुंचने के लिए लंबे मार्ग से आना होगा। 

शुक्रवार को मोदी को भेजे गए पत्र में विजयन ने लिखा, 'यह मार्ग केरल में आवश्यक सामानों के प्रवाह के लिए अत्यंत आवश्यक है। अगर यह मार्ग बाधित होता है तो आवश्यक सामान लाने वाले वाहनों को राज्य तक पहुंचने के लिए बेहद लंबे मार्ग से आना होगा।' उन्होंने कहा कि राष्ट्रव्यापी बंद की स्थिति को देखते हुए इससे लोगों की दिक्कत और बढ़ जाएगी। 

विजयन ने कहा, 'आप स्वाभाविक तौर पर मुझसे सहमत होंगे कि संकट के इस वक्त में आवश्यक सामग्रियों की आवाजाही को बाधित करने वाला कोई भी कदम नहीं उठाया जाना चाहिए।' इस पत्र की प्रति शनिवार को यहां मीडिया के लिए जारी की गई। विजयन ने मोदी से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

Web Title: Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan writes to Prime Minister Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे