लाइव न्यूज़ :

केरल: कैथोलिक पादरी ने ली भाजपा की सदस्यता, चर्च ने पादरी के पद से हटाया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 3, 2023 12:27 IST

केरल के इडुक्की में कैथोलिक पादरी कुरियाकोस मट्टम को चर्च ने इसलिए सेवामुक्त कर दिया क्योंकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।

Open in App
ठळक मुद्देकेरल के इडुक्की में कैथोलिक पादरी कुरियाकोस मट्टम ने ली भाजपा की सदस्यता फादर मट्टम के भाजपा में शामिल होने के कुछ ही घंटों बाद चर्च ने उन्हें पादरी पद से हटा दियामणिपुर हिंसा को लेकर कैथोलिक चर्च लगातार भाजपा पर हमलावर है

इडुक्की: केरल के इडुक्की स्थित सिरो-मालाबार चर्च के तहत एक कैथोलिक पादरी ने बीते सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली और उसके कुछ ही घंटों बाद चर्च ने उसे पादरी पद की सेवाओं से मुक्त कर दिया।

खबरों के मुताबिक फादर कुरियाकोस मट्टम ने सोमवार की सुबह में भाजपा के इडुक्की जिला अध्यक्ष केएस अजी की मौजूदगी में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की थी। उसके कुछ ही घंटों बाद इडुक्की सूबा ने उनके खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें चर्च के कर्तव्यों से मुक्त करते हुए पादरी से ओहदे से हटा दिया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस संबंध में इडुक्की डायोसीज़ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "फादर मट्टम को आदिमाली के पास मनकुवा सेंट थॉमस चर्च में उनके द्वारा निभाये जा रहे पादरी की सेवाओं से मुक्त कर दिया गया है। उनका मनकुवा चर्च से अब कोई संबंध नहीं है। हालांकि उनका निलंबन अस्थायी है।"

चर्च के एक प्रवक्ता ने बताया कि फादर मट्टम  के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि कैथलिक कानून के तहत चर्च का कोई पादरी किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो सकता या राजनीतिक दल के साथ सक्रिय भागीदारी नहीं निभा सकता है। चर्च के एक सूत्र ने कहा कि हालांकि 74 साल के पादरी मट्टम कुछ महीनों में सेवानिवृत्त हो रहे थे।

जानकारी के अनुसार फादर मट्टम ने उस समय भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया, जब कैथोलिक चर्च मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर भाजपा की लगातार आलोचना कर रहे हैं।

कैथोलिक चर्च ने कहा कि मणिपुर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम लगातार भाजपा की आलोचना कर रहे हैं। ऐसे में पार्टी पर हमला कर रहा था। एक फेसबुक पोस्ट में अजी ने पुजारी की तस्वीरें साझा कीं और कहा कि फादर मट्टम देश में मौजूदा स्थिति को देखने के बाद भाजपा में शामिल हो गए हैं।

एक वीडियो में पुजारी ने कहा कि उन्हें भाजपा में शामिल न होने का कोई कारण नहीं मिल रहा है।

फादर मट्टम ने कहा, "मैं समसामयिक मुद्दों पर नजर रखता हूं। मुझे बीजेपी में शामिल न होने का कोई कारण नहीं दिखता। मेरी कई भाजपा कार्यकर्ताओं से दोस्ती है। आज मुझे सदस्यता मिली। मैंने अखबारों में पढ़ा है और देश में बीजेपी के बारे में समझ रखता हूं।"

टॅग्स :चर्चकेरलBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत