केरल: कन्नूर जिले के पय्यानुर में RSS कार्यालय पर बम फेंके जाने की सूचना है। पय्यान्नूर पुलिस ने बताया कि बम फेंके जाने की घटना आज सुबह हुई। बम के हमले से आरएसएस कार्यलय की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं। हमले के बाद की तस्वीरें भी सामने आई हैं। पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है।
सामने आई तस्वीरों में कार्यालय के भीतर फर्श पर टूटे हुए शीशे बिखरे हुए हैं। खिड़की के ठीक बगल में बैठने के लिए कुर्सी भी लगाए गए हैं। वहीं एक तस्वीर में सीढ़ियो के नीचे लगे दरवाजे भी टूट कर जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं। बम फेंकने की घटना के बाद पुलिस पूरे कार्यालय की छानबीन की। एक तस्वीर में कुछ पुलिसकर्मी कार्यालय के बाहर मुआयना करते दिखे।
अभी तक ये पता चल नहीं पाया है कि हमले किसने किया। बताया जा रहा है कि RSS का जहां कार्यालय स्थित है, उसके नजदीक ही स्थानीय पुलिस स्टेशन भी है। हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।