केरल के कन्नूर जिले में RSS कार्यालय पर फेंका गया बम, खिड़कियों के शीशे टूटे, जांच में जुटी पुलिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2022 10:49 IST2022-07-12T10:27:54+5:302022-07-12T10:49:12+5:30

पय्यान्नूर पुलिस ने बताया कि बम फेंके जाने की घटना आज सुबह हुई।

Kerala Bomb hurled at RSS office in Payyannur Kannur district incident happened early this morning | केरल के कन्नूर जिले में RSS कार्यालय पर फेंका गया बम, खिड़कियों के शीशे टूटे, जांच में जुटी पुलिस

केरल के कन्नूर जिले में RSS कार्यालय पर फेंका गया बम, खिड़कियों के शीशे टूटे, जांच में जुटी पुलिस

Highlightsअभी तक ये पता चल नहीं पाया है कि हमले किसने किया हैघटना में इमारत की खिड़कियों के शीशे और दरवाजे टूट गए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

केरल: कन्नूर जिले के पय्यानुर में RSS कार्यालय पर बम फेंके जाने की सूचना है। पय्यान्नूर पुलिस ने बताया कि बम फेंके जाने की घटना आज सुबह हुई। बम के हमले से आरएसएस कार्यलय की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं। हमले के बाद की तस्वीरें भी सामने आई हैं। पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है।

सामने आई तस्वीरों में कार्यालय के भीतर फर्श पर टूटे हुए शीशे बिखरे हुए हैं। खिड़की के ठीक बगल में बैठने के लिए कुर्सी भी लगाए गए हैं। वहीं एक तस्वीर में सीढ़ियो के नीचे लगे दरवाजे भी टूट कर जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं। बम फेंकने की घटना के बाद पुलिस पूरे कार्यालय की छानबीन की। एक तस्वीर में कुछ पुलिसकर्मी कार्यालय के बाहर मुआयना करते दिखे।

अभी तक ये पता चल नहीं पाया है कि हमले किसने किया। बताया जा रहा है कि RSS का जहां कार्यालय स्थित है, उसके नजदीक ही स्थानीय पुलिस स्टेशन भी है। हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

 

Web Title: Kerala Bomb hurled at RSS office in Payyannur Kannur district incident happened early this morning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे