मिजोरम के राज्यपाल नियुक्त किए गए BJP के दिग्गज ने पिल्लै, कहा- मुझे मिली जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं

By भाषा | Published: October 26, 2019 06:15 AM2019-10-26T06:15:50+5:302019-10-26T06:15:50+5:30

पिल्लै ने बताया, ‘‘पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है और मैं उसे स्वीकार करुंगा। भाजपा अध्यक्ष के तौर पर मेरा कार्यकाल खत्म होने को है। प्रधानमंत्री ने कुछ दिनों पहले नियुक्ति के बारे में मुझसे बात की थी।’’

Kerala BJP president appointed as Mizoram governor, I accept the responsibility given to me says P S Sreedharan Pillai | मिजोरम के राज्यपाल नियुक्त किए गए BJP के दिग्गज ने पिल्लै, कहा- मुझे मिली जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं

File Photo

Highlightsमिजोरम के राज्यपाल नियुक्त किए गए भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष पी एस श्रीधरन पिल्लै ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने उन्हें एक जिम्मेदारी सौंपी है और वह उसे स्वीकार करते हैं। पिल्लै ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले नियुक्ति के बारे में उनसे बात की थी।

मिजोरम के राज्यपाल नियुक्त किए गए भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष पी एस श्रीधरन पिल्लै ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने उन्हें एक जिम्मेदारी सौंपी है और वह उसे स्वीकार करते हैं। पिल्लै ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले नियुक्ति के बारे में उनसे बात की थी।

पिल्लै ने बताया, ‘‘पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है और मैं उसे स्वीकार करुंगा। भाजपा अध्यक्ष के तौर पर मेरा कार्यकाल खत्म होने को है। प्रधानमंत्री ने कुछ दिनों पहले नियुक्ति के बारे में मुझसे बात की थी।’’ राज्य में भाजपा के नये अध्यक्ष के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी फैसला करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मिजोरम ऐसा स्थान है जहां केरल जैसी भौगोलिक परिस्थितियां हैं। मुझे पढ़ने और लिखने के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिल रहा था। मुझे लगता है कि अब शायद मुझे मौका मिले।’’ पिछले साल सबरीमला मुद्दे को लेकर हिंसक प्रदर्शनों का गवाह बने केरल में भाजपा का नेतृत्व करने वाले पिल्लै ने कहा कि उनके कार्यकाल में वोट प्रतिशत और पार्टी की सदस्यता बढ़ी।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य अध्यक्ष के तौर पर मैंने जो पहली चुनौती ली वह सबरीमला मुद्दा था। बाद में कुछ चुनावों में हमारा वोट प्रतिशत करीब 70 फीसदी तक बढ़ा। इसी तरह पार्टी की सदस्यता भी बढ़ी। मैं खुश हूं कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली मैं उन्हें निभा पाया।’’ अलप्पुझा जिले के रहने वाले पिल्लै वकील और लेखक हैं। उन्होंने सैकड़ों किताबें लिखी हैं। 

Web Title: Kerala BJP president appointed as Mizoram governor, I accept the responsibility given to me says P S Sreedharan Pillai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे