केरल विधानसभा ने विधायक जॉर्ज को नन के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए फटकार लगायी

By भाषा | Published: January 22, 2021 05:51 PM2021-01-22T17:51:23+5:302021-01-22T17:51:23+5:30

Kerala Assembly rebukes MLA George for derogatory remarks against nuns | केरल विधानसभा ने विधायक जॉर्ज को नन के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए फटकार लगायी

केरल विधानसभा ने विधायक जॉर्ज को नन के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए फटकार लगायी

तिरुवनंतपुरम, 22 जनवरी केरल विधानसभा ने उस नन के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए पून्जर विधायक पी सी जॉर्ज को फटकार लगाई है, जिसके साथ कथित तौर पर बलात्कार हुआ था।

केरल विधानसभा की विशेषाधिकार एवं आचार संहिता समिति ने बृहस्पतिवार को महिला आयोग की अध्यक्ष एम सी जोसेफिन द्वारा जॉर्ज के खिलाफ दी गई एक शिकायत के आधार पर एक विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के नोटिस पर सुनवायी की।

जॉर्ज ने कहा कि उन्होंने विधानसभा द्वारा उन्हें फटकार लगाने की कार्रवाई को स्वीकार कर लिया है लेकिन उन्होंने नन के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की थी।

जॉर्ज ने विधानसभा में कहा, ‘‘नन को चर्च से निलंबित कर दिया गया था। चर्च द्वारा यदि किसी को निलंबित कर दिया गया है तो उसे नन नहीं माना जा सकता।’’

हालांकि, विधानसभाध्यक्ष पी. श्रीरामकृष्णन ने कहा कि किसी भी महिला के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी अनुचित है।

विधानसभाध्यक्ष ने कहा, ‘‘चाहे वह कोई नन हो या नहीं, समिति ने बताया है कि किसी भी महिला के खिलाफ ऐसी कोई टिप्पणी अनुचित है।’’

जॉर्ज के खिलाफ दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि विधायक ने नन के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की, जिसके साथ कथित तौर पर बलात्कार हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Assembly rebukes MLA George for derogatory remarks against nuns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे