केरल विधानसभा चुनाव: राजनीतिक दलों ने फिल्म और टीवी कलाकारों को उम्मीदवार बनाया

By भाषा | Updated: March 29, 2021 14:41 IST2021-03-29T14:41:53+5:302021-03-29T14:41:53+5:30

Kerala Assembly Elections: Political parties nominate film and TV actors | केरल विधानसभा चुनाव: राजनीतिक दलों ने फिल्म और टीवी कलाकारों को उम्मीदवार बनाया

केरल विधानसभा चुनाव: राजनीतिक दलों ने फिल्म और टीवी कलाकारों को उम्मीदवार बनाया

तिरुवनंतपुरम, 29 मार्च केरल में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव को रंगीन बनाने के लिये राजनीतिक दलों ने फिल्म तथा टेलीविजन हस्तियों को मैदान में उतारा है ताकि उनकी लोकप्रियता के सहारे मतदाताओं को आकर्षित किया जा सके।

राज्य में इस बार लगभग नौ कलाकार चुनाव मैदान में हैं।

भाजपा-राजग ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता तथा राज्यसभा सदस्य सुरेश गोपी को त्रिशूर सीट से उम्मीदवार बनाया है जबकि वाम मोर्चे ने अपने मौजूदा विधायकों के. बी. गणेश कुमार को पथनपुरम और मुकेश को कोल्लम सीट से एक बार फिर मैदान में उतारा है।

वहीं पाला सीट से विधायक एम. सी. कप्पन इस बार टिकट मिलने पर वाम मोर्चा नीत एलडीएफ छोड़ कांग्रेस नीत यूडीएफ में चले गए थे। वह इसी सीट से एक बार फिर किस्मत आजमा रहे हैं। उनका मुकाबला केरल कांग्रेस (एम) धड़े के उम्मीदवार जोस के. मणि से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Assembly Elections: Political parties nominate film and TV actors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे