केरल: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोच्चि में एक अवैध अपार्टमेंट ध्वस्त, 2 बजे गिराई जाएगी एक और इमारत

By भाषा | Updated: January 12, 2020 12:04 IST2020-01-12T12:04:48+5:302020-01-12T12:04:48+5:30

कोच्चि के मरादु नगर निगम क्षेत्र में स्थित 55 मीटर ऊंची इमारत जैन कोरल कोव को आज सुबह 11 बजकर तीन मिनट पर जमींदोज किया गया।

Kerala: An illegal apartment demolished in Kochi on the orders of the High Court | केरल: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोच्चि में एक अवैध अपार्टमेंट ध्वस्त, 2 बजे गिराई जाएगी एक और इमारत

केरल: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोच्चि में एक अवैध अपार्टमेंट ध्वस्त, 2 बजे गिराई जाएगी एक और इमारत

केरल के कोच्चि में झील के किनारे बने एक अन्य अवैध अपार्टमेंट को उच्च्तम न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए रविवार को गिरा दिया गया। कोच्चि के मरादु नगर निगम क्षेत्र में स्थित 55 मीटर ऊंची इमारत जैन कोरल कोव को आज सुबह 11 बजकर तीन मिनट पर जमींदोज किया गया। इस इमारत का निर्माण तटीय नियमन क्षेत्र के प्रावधानों का उल्लंघन कर किया गया था।

इससे पहले इमारत के दो सौ मीटर के इलाके में चारों तरफ से लोगों को हटा लिया गया था और सभी प्रकार के यातायात को रोक दिया गया था। इसके साथ ही उन चार आलीशान अपार्टमेंट में से तीन को ध्वस्त कर दिया गया जिनका निर्माण, नियमों का उल्लंघन कर किया गया था और जिसे गिराने के लिए शीर्ष अदालत ने आदेश दिया था। इतनी ही समान ऊंचाई की एक अन्य इमारत आज दोपहर बाद दो बजे गिरायी जाएगी।

इस इमारत के गिराये जाने के साथ ही पिछले साल आये शीर्ष अदालत के आदेश का अनुपालन पूरा हो जाएगा । इससे पहले शनिवार को दो अन्य इमारतों को जमींदोज किया गया था । मुंबई स्थित एडिफिसीज इंजीनियरिंग ने दक्षिण अफ्रीका स्थित जेट डिमोलेशन कंपनी के विशेषज्ञों की मदद से इसे गिराया गया।

Web Title: Kerala: An illegal apartment demolished in Kochi on the orders of the High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे