केरल एयर इंडिया प्लेन क्रैश: पीएम मोदी ने CM विजयन से की बात, ट्वीट कर कहा- विमान हादसे से दुखी हूं

By पल्लवी कुमारी | Published: August 7, 2020 10:32 PM2020-08-07T22:32:36+5:302020-08-07T22:32:36+5:30

Air India Plane Crash Live Updates: डीजीसीए के एक बयान में कहा गया कि एआईईएएक्सबी1344, बी737 दुबई-कालीकट उड़ान जिसमें 191 लोग सवार थे दुर्घटना का शिकार हुई है। विमान में आग लगने की कोई खबर नहीं है।

Kerala Air India Plane Crash Live Updates PM Modi spoke Kerala CM Pinarayi Vijayan says Pained plane accident in Kozhikode | केरल एयर इंडिया प्लेन क्रैश: पीएम मोदी ने CM विजयन से की बात, ट्वीट कर कहा- विमान हादसे से दुखी हूं

तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल

Highlightsपीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, कोझिकोड के विमान हादसे से दुखी हूं, प्रियजनों को खोने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को मौके पर जाने के निर्देश दिये हैं।

नई दिल्ली:एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान केरल कोझीकोड हवाईअड्डे की रनवे से फिसलकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया। विमान में 191 लोग सवार थे। इसमें से 14 लोगों की मौत की खबर आ रही है और 123 लोग घायल बताए जा रहे हैं। नागरिक विमानन मंत्रालय ने कहा कि विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और पांच केबिन क्रू सवार थे। इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। वहीं विमान हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल सीएम पिनरई विजयन से बात भी की है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, कोझिकोड के विमान हादसे से दुखी हूं, प्रियजनों को खोने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। केरल सीएम पिनरई विजयन से बात की है। प्रशासन मौके पर प्रभावित लोगों को हर मदद पहुंचा रहा है।

जानकारी के मुताबिक घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया है और इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। डीजीसीए के एक बयान में कहा गया कि एआईईएएक्सबी1344, बी737 दुबई-कालीकट उड़ान जिसमें 191 लोग सवार थे दुर्घटना का शिकार हुई है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को मौके पर जाने के निर्देश दिये हैं। शाह ने ट्वीट किया, “केरल के कोझीकोड में एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान की दुर्घटना के बारे में जानकर व्यथित हूं। एनडीआरएफ को यथाशीघ्र मौके पर पहुंचकर राहत अभियान में सहायता का निर्देश दिया है।”

डीजीसीए के बयान में कहा गया कि हवाईपट्टी-10 पर उतरने के बाद विमान रुका नहीं और हवाईपट्टी के अंत तक पहुंचकर खाई में गिरने के बाद दो हिस्सों में टूट गया। यात्रियों में 10 नवजात, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य भी शामिल हैं। विमान शाम करीब सात बजकर 40 मिनट पर हवाईपट्टी पर उतरा।

विमानन कंपनी के एक प्रव्कात ने कहा कि विमान संभवत: हवाईपट्टी से फिसल गया। बचाव अभियान जारी है। हादसे के वक्त वहां भारी बारिश हो रही थी। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि पुलिस और दमकल कर्मियों को राहत और बचाव अभियान के लिये सभी कदम उठाने को कहा गया है। 

Web Title: Kerala Air India Plane Crash Live Updates PM Modi spoke Kerala CM Pinarayi Vijayan says Pained plane accident in Kozhikode

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे