केरल सरकार ने पीएम मोदी के आयुष्मान भारत के दावे को किया खारिज, कहा- पीएम ने गलत समझा

By भाषा | Updated: June 9, 2019 19:00 IST2019-06-09T19:00:17+5:302019-06-09T19:00:17+5:30

प्रधानमंत्री से खुद को सही करने के लिए कहते हुए राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि यहां तक कि केरल सरकार ने इसे ‘‘करुणया आरोग्य सुरक्षा योजना’’ के तहत मौजूद अन्य योजनाओं से जोड़ते हुए इसका दायरा 18.5 लाख परिवार से 41 लाख परिवार तक कर बढ़ा दिया है।

Keral government rejects pm modi remark on ayushman bharat | केरल सरकार ने पीएम मोदी के आयुष्मान भारत के दावे को किया खारिज, कहा- पीएम ने गलत समझा

केरल सरकार ने पीएम मोदी के आयुष्मान भारत के दावे को किया खारिज, कहा- पीएम ने गलत समझा

आयुष्मान भारत में शामिल होने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर केरल में एलडीएफ सरकार ने कहा कि राज्य पहले ही केंद्र की स्वास्थ्य बीमा योजना का सदस्य है और प्रधानमंत्री ने इसे ‘‘गलत समझा।’’

प्रधानमंत्री से खुद को सही करने के लिए कहते हुए राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि यहां तक कि केरल सरकार ने इसे ‘‘करुणया आरोग्य सुरक्षा योजना’’ के तहत मौजूद अन्य योजनाओं से जोड़ते हुए इसका दायरा 18.5 लाख परिवार से 41 लाख परिवार तक कर बढ़ा दिया है।

गुरुवायुर में शनिवार को भाजपा की एक सभा में मोदी ने केरल की पिनरायी विजयन सरकार से केंद्र की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने का अनुरोध किया था।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शैलजा ने यहां एक बयान में कहा कि केरल पहले ही योजना का एक सदस्य है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने इस संबंध में राज्य को गलत समझा, उन्हें अपना बयान ठीक करना चाहिए क्योंकि केरल योजना का सदस्य है और उसने दो नवंबर 2018 में एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए थे।’’

उन्होंने कहा कि राज्य को केंद्र से पहली किश्त के रूप में 25 करोड़ रुपये मिले थे और मुख्यमंत्री विजयन ने पांच मार्च को योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड का राज्य भर में वितरण कर शुभारंभ किया था। 

Web Title: Keral government rejects pm modi remark on ayushman bharat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे