केन्या की महिला गिरफ्तार, 21 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई

By भाषा | Updated: May 19, 2021 00:34 IST2021-05-19T00:34:28+5:302021-05-19T00:34:28+5:30

Kenya woman arrested, heroin worth Rs 21 crore seized | केन्या की महिला गिरफ्तार, 21 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई

केन्या की महिला गिरफ्तार, 21 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई

नयी दिल्ली, 18 मई सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से केन्या की एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला पर आरोप है कि वह भारत में 21 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन की तस्करी करने की कोशिश कर रही थी।

एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को बताया गया कि आरोपी को सोमवार को तब पकड़ा गया जब वह यहां नैरोबी से पहुंची थी।

बयान के मुताबिक, यात्री की और उसके सामान की अच्छी तरह से जांच की गई तो ट्रॉली बैग के नीचे छुपा कर रखा गया पाउडर मिला, जिसका वजन तीन किलोग्राम था और इसके हेरोइन होने का शक हुआ। इस हेरोइन की कीमत 21 करोड़ रुपये आंकी गई।

बयान में बताया गया कि प्रतिबंधित पदार्थ को जब्त कर लिया गया और यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kenya woman arrested, heroin worth Rs 21 crore seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे