केजरीवाल ‘वर्ल्ड सिटीज कल्चरल फोरम’ में दिल्ली, भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

By भाषा | Updated: April 2, 2021 19:55 IST2021-04-02T19:55:49+5:302021-04-02T19:55:49+5:30

Kejriwal will represent Delhi, India in 'World Cities Cultural Forum' | केजरीवाल ‘वर्ल्ड सिटीज कल्चरल फोरम’ में दिल्ली, भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

केजरीवाल ‘वर्ल्ड सिटीज कल्चरल फोरम’ में दिल्ली, भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

नयी दिल्ली, दो अप्रैल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वर्ल्ड सिटीज कल्चरल फोरम (डब्लयूसीसीएफ) में दिल्ली और भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दिल्ली सरकार के एक बयान में शुक्रवार को इस बारे में बताया गया।

लंदन के मेयर सादिक खान के आमंत्रण पर केजरीवाल लंदन, तोक्यो और न्यूयार्क समेत दुनिया के 40 शहरों वाले फोरम में भागीदारी करेंगे। यह फोरम संस्कृति और सृजनात्मकता की महत्ता और असर को चिह्नित करता है और लोक नीति तथा शहर योजना में इन मूल्यों को शामिल करने का आह्वान करता है।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘गौरव की बात है कि दिल्ली फोरम के वार्षिक सम्मेलन का हिस्सा होगी। हमारा लक्ष्य दिल्ली को संस्कृति और कलाकार अनुकूल शहर के मामले में दुनिया का अग्रणी शहर बनाना है। शहर के टिकाऊ समाधान के लिए संस्कृति महत्वपूर्ण जरिया साबित होगी।’’

बयान में कहा गया कि दिल्ली ‘वर्ल्ड सिटीज कल्चर रिपोर्ट’ का भी हिस्सा होगी। इस रिपोर्ट में शहरों में संस्कृति पर सबसे समग्र वैश्विक डाटा का संग्रह होता है।

वार्षिक सम्मेलन के लिए इस साल की थीम ‘संस्कृति के भविष्य’ पर केजरीवाल ने कहा कि यह प्रासंगिक विषय है और खासकर कोविड-19 के कारण पिछले कुछ समय से कठिन चुनौतियों और लोगों द्वारा सामना की जा रही परेशानियों के मद्देनजर दिल्ली की संस्कृति को फिर से याद करने का मौका होगा।

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार का मानना है कि शहर को आकार देने में संस्कृति की मजबूत भूमिका होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal will represent Delhi, India in 'World Cities Cultural Forum'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे