आप के काफिले पर ‘हमले’ के बाद केजरीवाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की

By भाषा | Updated: July 1, 2021 01:41 IST2021-07-01T01:41:38+5:302021-07-01T01:41:38+5:30

Kejriwal talks to Gujarat CM after 'attack' on AAP convoy | आप के काफिले पर ‘हमले’ के बाद केजरीवाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की

आप के काफिले पर ‘हमले’ के बाद केजरीवाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की

अहमदाबाद, 30 जून आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर गुजरात के जूनागढ़ जिले में हमला किया गया। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से आप कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

वहीं, आप की गुजरात ईकाई ने आरोप लगाया कि हमलावर भाजपा कार्यकर्ता थे, हालांकि सत्तारूढ़ पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है।

आप ने कहा कि 'जन संवेदना यात्रा' के आयोजन के दौरान आप नेताओं इसुदान गढ़वी, प्रवीण राम, महेश सवानी और अन्य के काफिले पर बुधवार शाम जूनागढ़ में हमला किया गया।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ये हिंसा आपकी बौखलाहट है, आपकी हार है। लोगों को अच्छी सहूलियतें देकर उनका दिल जीतिए, विपक्ष पर हमले कराकर उन्हें डराइए मत। ये लोग डरने वाले नहीं।’’

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बात करने की कोशिश की। बाद में उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘विजय रूपाणी से बात की और उनसे प्राथमिकी दर्ज कराने, दोषियों की गिरफ्तारी करने तथा आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।’’

पुलिस नियंत्रण कक्ष से अधिकारियों ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal talks to Gujarat CM after 'attack' on AAP convoy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे