केजरीवाल ने पंजाब में प्रत्येक महिला को 1,000 रु देने का वादा किया, चन्नी पर किया कटाक्ष

By भाषा | Updated: November 22, 2021 20:34 IST2021-11-22T20:34:26+5:302021-11-22T20:34:26+5:30

Kejriwal promises Rs 1,000 to every woman in Punjab, takes a dig at Channi | केजरीवाल ने पंजाब में प्रत्येक महिला को 1,000 रु देने का वादा किया, चन्नी पर किया कटाक्ष

केजरीवाल ने पंजाब में प्रत्येक महिला को 1,000 रु देने का वादा किया, चन्नी पर किया कटाक्ष

मोगा (पंजाब), 22 नवंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में आती है, तो राज्य में हर महिला के खाते में एक हजार रुपए प्रति माह भेजे जाएंगे। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को ‘‘नकली केजरीवाल’’ करार दिया।

केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री पर उनके एजेंडे को लागू किए बिना नकल करने का भी आरोप लगाया। चन्नी का नाम लिए बिना आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं कि पंजाब में एक ‘नकली केजरीवाल’ घूम रहा है।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं पंजाब में जो भी वादा करता हूं, वह भी दो दिनों के बाद उसी बात की घोषणा करते हैं। वह इसे लागू नहीं करते हैं क्योंकि वह नकली हैं।’’ मोगा से अपने दो दिवसीय पंजाब दौरे की शुरुआत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह लोगों के लिए शून्य बिजली बिल सुनिश्चित कर सकते हैं।

आप नेता ने कहा, ‘‘नकली केजरीवाल से सावधान रहिए।’’ पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में घोषित शुल्क में राहत के संदर्भ में केजरीवाल ने कहा कि लोगों को अभी भी राज्य में बिजली के बिल मिल रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में 15,000 मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने का वादा करने के बाद ‘‘नकली केजरीवाल’’ ने भी यही वादा किया।

आप नेता ने कहा कि वह सोमवार शाम लुधियाना में ऑटो रिक्शा चालकों से मिलने जाने वाले थे। केजरीवाल कहा कि उनकी प्रस्तावित बैठक के बारे में जानने के बाद वह (नकली केजरीवाल) ऑटो चालकों से मिलने उनके कार्यालय चले गए। पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि चन्नी के पूर्ववर्ती ने रोजगार, स्मार्टफोन देने और कर्ज माफी का वादा किया था। केजरीवाल ने चन्नी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘कुछ हुआ क्या?’’

महिलाओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने का मौका देने की अपील की और लागू करने की मंशा के बिना बड़े-बड़े वादे करने के लिए प्रतिद्वंद्वियों की आलोचना की।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं आज एक घोषणा करना चाहता हूं। हम पंजाब में 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला के खाते में हर महीने 1,000 रुपये भेजेंगे।’’ इसे ‘‘दुनिया का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण’’ कार्यक्रम बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि दुनिया की किसी भी सरकार ने इसे पहले लागू नहीं किया।

पंजाब के लोगों के लिए अपनी तीसरी ‘‘गारंटी’’ के बारे में अधिक जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर एक परिवार में तीन महिलाएं हैं -‘‘बेटी’’, ‘‘बहू’’ और ‘‘सास’’ तो उनमें से तीनों को उनके खाते में एक-एक हजार रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जिन बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन मिल रही है, उन्हें भी यह राशि दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि यह पैसा महिलाओं को कॉलेजों में जाने में मदद कर सकता है और उन्हें अपने पिता या पति पर निर्भर नहीं होने देगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई महिला नयी साड़ी खरीदना चाहती है और अगर उसे पति से साड़ी नहीं मिलती है तो वह खुद खरीद सकती है।

केजरीवाल ने कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी अब पूछेंगे कि इस कार्यक्रम के लिए पैसा कहां से आएगा। उन्होंने राज्य में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘‘मैं कभी-कभी टीवी देखता हूं और देखता हूं कि ट्रांसपोर्ट माफिया चन्नी के बाईं ओर और रेत माफिया उनके दाहिने तरफ बैठे हैं। अगर उन्हें खत्म कर दिया गया, तो पर्याप्त पैसा होगा।’’

केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली में महिलाओं के लिए बस सेवा मुफ्त कर दी है और इसमें 150 करोड़ रुपये का खर्च आया है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘इस बार परिवारों में महिलाएं तय करेंगी कि किसे वोट देना है।’’

केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के सत्ता में आने पर पंजाब में हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने और सरकारी अस्पतालों में उपचार एवं दवाएं नि:शुल्क मुहैया कराने का भी वादा किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal promises Rs 1,000 to every woman in Punjab, takes a dig at Channi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे