केजरीवाल ने सालासर बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की
By भाषा | Updated: November 13, 2021 14:27 IST2021-11-13T14:27:32+5:302021-11-13T14:27:32+5:30

केजरीवाल ने सालासर बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की
जयपुर, 13 नवंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को विख्यात सालासर बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की।
केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ चुरू जिले में स्थित इस विख्यात मंदिर में दर्शन किए। मुख्यमंत्री शुक्रवार रात को सालासर पहुंचे। उन्होंने अपनी शादी की वर्षगांठ पर शनिवार सुबह मंदिर में प्रार्थना की।
मंदिर प्रबंध समिति की ओर से केजरीवाल का सम्मान भी किया गया। केजरीवाल ने ट्वीट किया,‘‘आज शादी की सालगिरह है। पूरे परिवार के साथ श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर में भगवान बजरंगबली जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।