Kejriwal Oath ceremony: जानिए कौन हैं गोपाल राय, कैसे पहुंचे मऊ से दिल्ली, आप से जुड़ने की कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 16, 2020 12:22 IST2020-02-16T12:22:01+5:302020-02-16T12:22:01+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत का हवाला देते हुए पार्टी नेता गोपाल राय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो दिल्ली में हो सकता है, उसे पूरे देश में भी ले जाया जा सकता है और इसके लिए तैयार हो जाएं।

Kejriwal Oath ceremony: Know who is Gopal Rai, shot at them during graduation | Kejriwal Oath ceremony: जानिए कौन हैं गोपाल राय, कैसे पहुंचे मऊ से दिल्ली, आप से जुड़ने की कहानी

गोपाल राय दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बनेंगे।

Highlights2015 में गोपाल राय को दिल्ली विधानसभा चुनाव में बाबरपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में निर्वाचित हुए थे। 2020 में गोपाल राय ने बीजेपी के नरेश गौड़ को भारी मतों से हराया था।

केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीत दर्ज की है। गोपाल राय दिल्ली सरकार में रोजगार, विकास, श्रम, सामान्य प्रशासन और सिंचाई मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बाबरपुर से गोपाल राय एक बार फिर जीतकर विधायक चुने गए। उन्होंने बीजेपी के नरेश गौड़ को हराया।

1998 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से गोपाल राय ने समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर पूरा किया है। साथ ही इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के छात्र विंग ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के साथ 1992 में राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत की।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत का हवाला देते हुए पार्टी नेता गोपाल राय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो दिल्ली में हो सकता है, उसे पूरे देश में भी ले जाया जा सकता है और इसके लिए तैयार हो जाएं। अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे राय ने बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नरेश गौड़ को हराकर चुनाव जीता है। उन्होंने कहा, ‘‘ पूरा देश बदलाव चाहता है। मैं सभी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं। जो दिल्ली में हो सकता है, उसका विस्तार पूरे देश में किया जा सकता है।’’

विश्वविद्यालय में मार दी गई थी गोली

पढ़ाई के दौरान लखनऊ कॉलेज में इन्हें गोली मार दी गई थी, जिसकी वजह से गोपाल राय को आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो गए। गोपाल राय और दो अन्य सदस्य ने 10-24 जनवरी 2014 तक चले अभियान "मेरा भी आम आदमी" का काम संभाला।

पहली बार 2013 में गोपाल राय बाबरपुर विधानसभा चुनाव में 25723 वोट पाए। हालांकि राय को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन 2015 और 2020 में लगातार दो चुनाव जीट कर तहलका मचा दी। राय दिल्ली आप के संयोजक भी हैं। 2015 में गोपाल राय को दिल्ली विधानसभा चुनाव में बाबरपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में निर्वाचित किया गया था और इन्हें परिवहन और श्रम मंत्रालय सौंपा गया।राय दिल्ली के हर गतिविधि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

गोपाल राय आम आदमी के एक सामाजिक कार्यकर्ता और नेता हैं। वह आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों में से एक है। गोपाल राय का जन्म 10 मई 1975 को ग्राम गोबरीडीह, निकट सिपाह इब्राहिमाबाद बाजार, थाना मधुबन, जिला मऊ (उत्तर प्रदेश) में एक किसान परिवार में हुआ। आपने गृह जनपद से ही प्रारंभिक शिक्षा, प्राइमरी पाठशाला गोबरीडीह, मीडिल शिक्षा, किसान लघु माध्यमिक विद्यालय मुरारपुर, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा, तरुण इंटर कालेज कुंडा कुचाई से प्राप्त की।

गोपाल राय ने 9 अगस्त 2009 से 23 अगस्त 2009 तक तीसरा स्वाधीनता आंदोलन के बैनर तले संसद भवन के पास दिल्ली में जंतर-मंतर पर 15 दिनों तक अनशन किया। इसके पश्चात भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के लिये प्रारम्भ हुए जन लोकपाल आन्दोलन में सक्रिय हो गए।

Web Title: Kejriwal Oath ceremony: Know who is Gopal Rai, shot at them during graduation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे