केजरीवाल ने कोविड-19 के दो टीकों को मंजूरी दिए जाने के बाद वैज्ञानिकों एवं चिकित्सकों की सराहना की
By भाषा | Updated: January 3, 2021 16:29 IST2021-01-03T16:29:43+5:302021-01-03T16:29:43+5:30

केजरीवाल ने कोविड-19 के दो टीकों को मंजूरी दिए जाने के बाद वैज्ञानिकों एवं चिकित्सकों की सराहना की
नयी दिल्ली, तीन जनवरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि भारत में निर्मित कोविड-19 रोधी दो टीकों के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने से कोरोना वायरस के खिलाफ देश का संघर्ष सही दिशा में आगे बढ़ेगा।
केजरीवाल ने देशवासियों को बधाई दी और इस उपलब्धि के लिए वैज्ञानिकों एवं चिकित्सकों को सलाम किया।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘सभी देशवासियों को बधाई। भारत में बने दो टीकों के आपात इस्तेमाल को डीसीजीआई की मंजूरी मिलना कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही भारत की लड़ाई को सकारात्मक दिशा देगा। उन वैज्ञानिकों और चिकित्सकों को सलाम, जिनकी दिन-रात की मेहनत की बदौलत हम आज यहां तक पहुंचे हैं।’’
उल्लेखनीय है कि भारत के औषधि नियामक ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के कोविड-19 के टीके ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके ‘कोवैक्सीन’ के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को रविवार को मंजूरी दे दी, जिससे व्यापक टीकाकरण अभियान का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 संबंधी विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की अनुशंसा के आधार पर भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने यह मंजूरी प्रदान की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।