केजरीवाल ने ऑक्सीजन बिस्तर बढ़ाने की योजना के लिए बैठक की

By भाषा | Updated: April 29, 2021 00:35 IST2021-04-29T00:35:12+5:302021-04-29T00:35:12+5:30

Kejriwal held meeting to raise oxygen bed | केजरीवाल ने ऑक्सीजन बिस्तर बढ़ाने की योजना के लिए बैठक की

केजरीवाल ने ऑक्सीजन बिस्तर बढ़ाने की योजना के लिए बैठक की

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन सुविधा से लैस बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की योजना तैयार करने और घर में पृथक रहने की व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बुधवार को एक बैठक की अध्यक्षता की।

केजरीवाल ने ट्विटर पर बताया, “ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। आने वाले दिनों में ऑक्सीजन बिस्तर बढ़ाने की योजना और दिल्ली में घर में पृथक-वास व्यवस्था को मजबूत करने पर चर्चा की। कृपया सभी एहतियाती कदम उठाएं और सुरक्षित रहें।”

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

केजरीवाल ने बैठक में कहा, “ हम देख रहे हैं कि कोरोना वायरस का यह स्वरूप काफी खतरनाक है और इसकी वजह से अक्सर सांस लेने में दिक्कत होती है। इसलिए यह जरूरी हो गया है कि जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है, उन्हें बिस्तर उपलब्ध कराएं जाएं। हमने आने वाले हफ्तों में आईसीयू और ऑक्सीजन बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal held meeting to raise oxygen bed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे