वायु सेना के विमान हादसे में मारे गये जवान के परिजनों को केजरीवाल ने एक करोड़ रुपये का चेक दिया

By भाषा | Updated: October 8, 2021 17:21 IST2021-10-08T17:21:18+5:302021-10-08T17:21:18+5:30

Kejriwal gave a check of Rs 1 crore to the kin of the jawan killed in the Air Force plane crash | वायु सेना के विमान हादसे में मारे गये जवान के परिजनों को केजरीवाल ने एक करोड़ रुपये का चेक दिया

वायु सेना के विमान हादसे में मारे गये जवान के परिजनों को केजरीवाल ने एक करोड़ रुपये का चेक दिया

दिल्ली, आठ अक्टूबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिवंगत वायुसैन्यकर्मी राजेश कुमार के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा । 2019 में भारतीय वायुसेना के विमान के प्रशिक्षण उड़ान के दौरान विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण कुमार की मौत हो गयी थी ।

केजरीवाल ने परिवार को हर मदद देने का वादा किया और कहा कि कुमार की एक बहन को नागरिक सुरक्षा में पंजीकृत किया गया है और अन्य को भी नौकरी दी जायेगी ।

कुमार के परिवार के साथ मुलाकात के बाद केजरीवाल ने सवाददाताओं को बताया, ‘‘जीवन के नुकसान की भरपाई किसी भी चीज़ से कभी नहीं की जा सकती है, लेकिन मुझे इस बात की उम्मीद है कि इस सम्मान राशि से शोक संतप्त परिवार को कुछ सहायता और बल मिलेगा ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार ने कुमार की एक बहन को पहले ही नागरिक सुरक्षा में पंजीकृत कर लिया गया है और अन्य को भी नौकरी के अवसर प्रदान किये जायेंगे । हम जो भी कर सकते हैं, सब करेंगे और परिवार के साथ खड़ा रहेंगे ।’’

कुमार की 2019 में विमान हादसे उस समय मौत हुयी थी, जब वह असम में जोरहाट में तैनात थे । कुमार का विमान ऊंची पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था ।

कुमार के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा है । कुमार के पिता सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करते हैं, उनकी मां गृहणी है और दो अन्य भाई दैनिक मजदूर के तौर पर काम करते हैं ।

श्रीनगर में बृहस्पतिवार को एक स्कूल के शिक्षक और प्रधानाध्यापक की हत्या के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं इस हत्या की निंदा करता हूं और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये सरकार से आतंकवाद का मुकाबला करने के लिये आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal gave a check of Rs 1 crore to the kin of the jawan killed in the Air Force plane crash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे