केजरीवाल ने केंद्र सरकार से ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगाने की मांग की

By भाषा | Updated: December 21, 2020 13:35 IST2020-12-21T13:35:18+5:302020-12-21T13:35:18+5:30

Kejriwal demands Central Government to ban all flights coming from Britain | केजरीवाल ने केंद्र सरकार से ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगाने की मांग की

केजरीवाल ने केंद्र सरकार से ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगाने की मांग की

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) के सामने आने की पृष्ठभूमि में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्र सरकार से वहां से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाने की मांग की।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्रिटेन में वायरस के नए प्रकार के सामने आने पर चर्चा करने के लिए अपने संयुक्त निगरानी समूह की सोमवार को तत्काल बैठक बुलाई है। ब्रिटेन का कहना है कि इस नए प्रकार की वजह से देश में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, " ब्रिटेन में कोरोना वायरस में नया बदलाव आया है जो सुपर-स्प्रेडर (तेजी से फैलता) है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर तत्काल रोक लगाई जाए।"

गौरतलब है कि ब्रिटेन की सरकार द्वारा वायरस के नए प्रकार के ''नियंत्रण से बाहर'' होने की चेतावनी जारी करने के बाद यूरोपीय संघ के कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal demands Central Government to ban all flights coming from Britain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे