केजरीवाल ने पत्नी सुनीता के साथ मनाया जन्मदिन और जीत का जश्न, केक खिलाते हुए दी बधाई

By ज्ञानेश चौहान | Updated: February 11, 2020 14:22 IST2020-02-11T14:22:19+5:302020-02-11T14:22:19+5:30

निर्वाचन आयोग के आकड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) 70 में से 58 सीटों पर, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 12 सीटों पर आगे चल रही है।

Kejriwal celebrates birthday and victory with wife Sunita, congratulations on feeding cake | केजरीवाल ने पत्नी सुनीता के साथ मनाया जन्मदिन और जीत का जश्न, केक खिलाते हुए दी बधाई

केजरीवाल ने पत्नी सुनीता के साथ मनाया जन्मदिन और जीत का जश्न, केक खिलाते हुए दी बधाई (Photo Credit: ANI)

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज (11 फरवरी) का दिन काफी खास रहा। आज उनकी पत्नी सुनीता का जन्मदिन है साथ ही आज उनकी पार्टी ने दिल्ली पर फतह हासिल कर ली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के अब तक आए रुझानों से यह साफ है कि दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल ही सरकार बनाएंगे।

पार्टी ऑफिस में केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता से केक कटवाया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को केक खिलाया। इन तस्वीरों में केजरीवाल और उनकी पत्नी की खुशी साफ देखी जा सकती है।


निर्वाचन आयोग के आकड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) 70 में से 58 सीटों पर, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 12 सीटों पर आगे चल रही है। नए रुझान के अनुसार आप प्रमुख एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली विधानसभा सीट पर 6,300 मतों से आगे चल रहे हैं वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट पर 754 मतों से पीछे चल रहे हैं। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत नजफगढ़ से 1,115 मतों से आगे चल रहे हैं।

पार्टी मुख्यालय को सफेद और नीले रंग के गुब्बारों से सजाया गया है और कार्यालय के विभिन्न हिस्सों में केजरीवाल की तस्वीरें लगाई गई हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को हुए थे। मतगणना 70 विधानसभा क्षेत्रों में 21 स्थलों पर बनाए गए मतदान केंद्रों पर चल रही है।

Web Title: Kejriwal celebrates birthday and victory with wife Sunita, congratulations on feeding cake

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे