दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक
By भाषा | Updated: November 13, 2021 15:43 IST2021-11-13T15:43:43+5:302021-11-13T15:43:43+5:30

दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक
नयी दिल्ली, 13 नवंबर दिल्ली व आससपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण को लेकर तत्काल कदम उठाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए शनिवार को एक आपात बैठक बुलाई है।
अधिकारियों ने बताया कि बैठक शाम पांच बजे होगी जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और दिल्ली के मुख्य सचिव शिरकत करेंगे। इस बीच उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण में वृद्धि को “आपातकालीन स्थिति” करार दिया और ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।
न्यायालय ने दिल्ली में स्कूलों को फिर से खोलने पर भी संज्ञान लिया और वाहनों की आवाजाही बंद करने तथा दिल्ली में लॉकडाउन लगाने जैसे कदम तत्काल उठाने को कहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।