केजरीवाल ने डीएसआईआईडीसी अधिकारियों से औद्योगिक क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा

By भाषा | Published: March 31, 2021 07:17 PM2021-03-31T19:17:57+5:302021-03-31T19:17:57+5:30

Kejriwal asked DSIIDC officials to expedite the development work of the industrial sector | केजरीवाल ने डीएसआईआईडीसी अधिकारियों से औद्योगिक क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा

केजरीवाल ने डीएसआईआईडीसी अधिकारियों से औद्योगिक क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा

नयी दिल्ली, 31 मार्च दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली राज्य औद्योगिक और आधारभूत ढांचा विकास प्राधिकरण (डीएसआईआईडीसी) के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राष्ट्रीय राजधानी में औद्योगिक विकास के लिए मौजूदा परियोजनाओं में तेजी लाएं।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, उन्होंने अधिकारियों से सभी परियोजनाओं को उनकी तय समय सीमा में पूरा करने को कहा।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमारी सरकार पूरी तरह से औद्योगिक विकास के लिए तैयार है। सभी विकास कार्यों को तय समय पर पूरा किया जाना चाहिए ताकि औद्योगिक विकास और तेज हो सके।’’

बैठक में मंगोलपुरी, पतपड़गंज, मायापुरी, उद्योग नगर, ओखला, झिलमिल, झंड़ेवालान, कीर्ति नगर, जीटीके रोड, भोरगढ़ और बवाना फेज-2 औद्योगिक क्षेत्रों के बारे में चर्चा हुई।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को परियोजनाओं में हुई प्रगति के बारे में बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal asked DSIIDC officials to expedite the development work of the industrial sector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे