Odd Even Scheme: नितिन गडकरी बोले- दिल्ली में प्रदूषण कम हो गया, अब ऑड-ईवन की जरूरत नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 13, 2019 01:25 PM2019-09-13T13:25:38+5:302019-09-13T13:25:38+5:30

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऑड-ईवन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसकी मुझे नहीं लगता कि जरूरत थी। हमने रिंग रोड का निर्माण किया है जिसकी वजह से शहर के प्रदूषण में भारी कमी आई है।

Kejriwal announces odd-even scheme, Gadkari said - it was not needed! | Odd Even Scheme: नितिन गडकरी बोले- दिल्ली में प्रदूषण कम हो गया, अब ऑड-ईवन की जरूरत नहीं

Odd Even Scheme: नितिन गडकरी बोले- दिल्ली में प्रदूषण कम हो गया, अब ऑड-ईवन की जरूरत नहीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि 4 से 15 नवंबर तक शहर में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया जाएगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऑड-ईवन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसकी मुझे नहीं लगता कि जरूरत थी। हमने रिंग रोड का निर्माण किया है जिसकी वजह से शहर के प्रदूषण में भारी कमी आई है। हमारी योजनाब्ध स्कीमों से अगले दो सालों में दिल्ली प्रदूषण मुक्त हो जाएगा।

गडकरी ने कहा कि दिल्ली में रिंग रोड, ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे तैयार हुए है। इससे उत्तर प्रदेश, हरियाणा जाने वाले ट्रक दिल्ली शहर में आने की बजाय बाहर से ही निकल जाते है। इससे दिल्ली का प्रदूषण कम हो गया है। उन्होंने बताया कि उनके विभाग की ओर से 50 हजार करोड़ रुपयों की लागत से सड़क निर्माण के काम चल रहे है। यमुना जलशुद्धिकरण, वायु शद्धिकरण योजना भी शुरू है। इससे आगामी दो वर्षों में दिल्ली प्रदुषण से मुक्त हो जाएगी।

दिल्ली में 4, 6, 8, 10,12 और 14 नवंबर को ईवन नंबर वाली गाड़ियां चलेंगी, जबकि 5, 7, 9, 11, 13 और 15 नंवबर को ऑड नंबर वाली गाड़ियां दिल्ली में चलेंगी।

प्रदूषण दूर करने के लिए केजरीवाल का 7 प्वाइंट एक्शन प्लान

1. पॉल्युशन फ्री दिवाली
2. ऑड-इवेन पॉलिसी
3. पॉल्युशन मॉस्क
4. कॉन्सट्रक्शन, डंपिंग कचरा और लोकल बर्निंग पर रोक
5. हॉटस्पॉट एक्शन प्लान
6. डस्ट पल्युशन कंट्रोल
7. दिल्ली ट्री चैलेंज

Web Title: Kejriwal announces odd-even scheme, Gadkari said - it was not needed!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे