दिल्ली के केवल 100 किलोमीटर के दायरे को एनसीआर में रखा जाए: खट्टर

By भाषा | Published: December 5, 2021 01:25 AM2021-12-05T01:25:58+5:302021-12-05T01:25:58+5:30

Keep only 100 km radius of Delhi in NCR: Khattar | दिल्ली के केवल 100 किलोमीटर के दायरे को एनसीआर में रखा जाए: खट्टर

दिल्ली के केवल 100 किलोमीटर के दायरे को एनसीआर में रखा जाए: खट्टर

चंडीगढ़, चार दिसंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मंनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को केंद्र को सुझाव दिया कि दिल्ली के केवल 100 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रों को ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रखा जाना चाहिए।

राज्य सरकर द्वारा जारी बयान में खट्टर के हवाले से कहा है गया कि जब एनसीआर बना था तब दूर के जिलों के लोगों ने सोचा था कि इसमें उनका इलाका शामिल होने से बहुत लाभ होगा लेकिन यह उनकी उम्मीदों के अनुरूप नहीं हुआ।

बयान के मुताबिक इस संदर्भ में खट्टर ने केंद्र को सुझाव दिया है कि 100 किलोमीटर तक के क्षेत्र को ही एनसीआर में रखा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह बात करनाल में लोक शिकायत सुनते हुए कही।

गौरतलब है कि हरियाणा के 22 जिलों में से 14 जिले एनसीआर में आते हैं जिनमें 100 किलोमीटर के दायरे से दूर चरखी-दादरी, करनाल, जींद और भिवानी जैसे जिले भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Keep only 100 km radius of Delhi in NCR: Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे