वीडियोः श्लोकों और ढोल की थाप के बीच खुला केदारनाथ धाम का कपाट, सीएम धामी ने की पूजा अर्चना, 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर

By अनिल शर्मा | Published: April 25, 2023 11:10 AM2023-04-25T11:10:30+5:302023-04-25T11:32:54+5:30

खराब मौसम को लेकर तीर्थयात्रियों के रुद्रप्रयाग जाने पर रोक लगा दी गई थी लेकिन मंगलवार सुबह मौसम में सुधार के बाद यात्रा फिर से शुरू कर दी गई।

Kedarnath Dham doors opened amidst verses and passionate drum beat CM Dhami offered prayers | वीडियोः श्लोकों और ढोल की थाप के बीच खुला केदारनाथ धाम का कपाट, सीएम धामी ने की पूजा अर्चना, 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर

वीडियोः श्लोकों और ढोल की थाप के बीच खुला केदारनाथ धाम का कपाट, सीएम धामी ने की पूजा अर्चना, 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर

Highlightsचार धाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था शनिवार को हरिद्वार से रवाना हुआ।कपाट खुलने से पहले भगवान शिव के धाम को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रियों को मौसम के पूर्वानुमान पर विचार करने के बाद अपनी यात्रा शुरू करने की सलाह दी है।

केदारनाथः केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार की सुबह तीर्थयात्रियों के लिए श्लोकों (भजन) और  ढोल की थाप के बीच खोल दिए गए। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन को कतार में खड़े रहे। कपाट खुलने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ के दर्शन किए और मंदिर में पूजा अर्चना की। 

चार धाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था शनिवार को हरिद्वार से रवाना हुआ। देश के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक के खुलने से पहले भगवान शिव के धाम को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था।  इस बीच खराब मौसम को लेकर तीर्थयात्रियों के रुद्रप्रयाग जाने पर रोक लगा दी गई थी लेकिन मंगलवार सुबह मौसम में सुधार के बाद यात्रा फिर से शुरू कर दी गई।

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एएनआई को बताया था कि पूर्व पंजीकरण वाले तीर्थयात्रियों को रुद्रप्रयाग जाने की अनुमति दी जा रही है जबकि अन्य तीर्थयात्रियों को श्रीनगर में रोका जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक केदारनाथ और बदरीनाथ इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड सरकार के मुताबिक अब तक चार धाम यात्रा के लिए 17 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रियों को मौसम के पूर्वानुमान पर विचार करने के बाद अपनी यात्रा शुरू करने की सलाह दी है। डीजीपी  ने कहा कि यात्रा के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। चार धाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था शनिवार को हरिद्वार से रवाना हुआ।

Web Title: Kedarnath Dham doors opened amidst verses and passionate drum beat CM Dhami offered prayers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे