केसीआर ने तेलंगाना में नेतृत्व परिवर्तन से किया इनकार

By भाषा | Updated: February 7, 2021 21:22 IST2021-02-07T21:22:50+5:302021-02-07T21:22:50+5:30

KCR denied leadership change in Telangana | केसीआर ने तेलंगाना में नेतृत्व परिवर्तन से किया इनकार

केसीआर ने तेलंगाना में नेतृत्व परिवर्तन से किया इनकार

हैदराबाद, सात फरवरी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को स्पष्ट किया कि शीर्ष पद से उनके हटने और सरकार की कमान बेटे के हाथ में सौंपने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इस तरह उन्होंने अटकलों पर विराम लगा दिया।

सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यहां पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए राव ने कहा कि वह बिल्कुल भले-चंगे हैं तथा और 10 सालों तक वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं को नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कोई भी बयान देने के विरूद्ध चेतावनी भी दी।

सूत्रों ने कहा, ‘‘ राव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से नेतृत्व परिवर्तन के बारे में ऐसा कोई भी बयान नहीं देने को कहा जिससे अटकलें एवं भ्रम पैदा होने की गुजाइंश हो। उन्होंने यह भी कहा कि वह भले-चंगे हैं तथा और दस साल मुख्यमंत्री रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: KCR denied leadership change in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे