अगले साल होने वाले विस चुनावों की चुनौती को सफलतापूर्वक पार करेंगे-कौशिक

By भाषा | Updated: March 12, 2021 14:33 IST2021-03-12T14:33:46+5:302021-03-12T14:33:46+5:30

Kaushik will successfully overcome the challenge of next year's Vis elections | अगले साल होने वाले विस चुनावों की चुनौती को सफलतापूर्वक पार करेंगे-कौशिक

अगले साल होने वाले विस चुनावों की चुनौती को सफलतापूर्वक पार करेंगे-कौशिक

देहरादून, 12 मार्च उत्तराखंड प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष मदन कौशिक ने शुक्रवार को कहा कि वह वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की चुनौती को सफलतापूर्वक पार कर लेंगे ।

प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद कौशिक ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह आने वाले समय की हर चुनौतियों का सामना करेंगे और आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी फिर विजय हासिल करेगी ।

एक प्रश्न के जवाब में कौशिक ने कहा कि संगठन में फेरबदल होते रहते हैं, और इस संबंध में उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का उदाहरण देते हुए कहा कि वह पहले केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री थे और बाद में पार्टी के अध्यक्ष बन गए ।

उन्होंने कहा कि हमारा कार्यकर्ता हर चुनौती को स्वीकार करता है और आगे बढ़ता है ।

इससे पहले, भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कौशिक को प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया । चार बार हरिद्वार से विधायक और मंत्री रहे कौशिक को बंशीधर भगत के स्थान पर पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kaushik will successfully overcome the challenge of next year's Vis elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे