Kathua Encounter: रातभर रुकी रही गोलीबारी, सुरक्षाबलों से सामना होने के बाद भागे आतंकी; सर्च ऑपरेशन जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 24, 2025 09:06 IST2025-03-24T09:04:41+5:302025-03-24T09:06:36+5:30

घेराबंदी देखते ही आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

Kathua Encounter Firing stopped overnight Operation Sanyal resumed For now it is feared that terrorists have fled due to lack of retaliatory firing | Kathua Encounter: रातभर रुकी रही गोलीबारी, सुरक्षाबलों से सामना होने के बाद भागे आतंकी; सर्च ऑपरेशन जारी

Kathua Encounter: रातभर रुकी रही गोलीबारी, सुरक्षाबलों से सामना होने के बाद भागे आतंकी; सर्च ऑपरेशन जारी

हीरानगर के सन्याल इलाके में आतंकियों से हो रही मुठभेड़ फिलहाल खत्म तो नहीं हुइ्र है पर कल रात 6 बजे से रूकी हुई गोलीबारी के बाद आशंका यह पैदा हो गई है कि आतंकी कहीं भाग तो नहीं निकले हैं। इसलिए सुबह होते ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान फिर शुरू कर दिया है।

जानकारी के लिए कल शाम पांच बजे से ही भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर के सन्याल गांव के पास जंगल में चार से पांच आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरे में लिया हुआ था। रविवार शाम से इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई थी। एक बच्ची भी गोली लगने से घायल हुई थी। हालांकि कल शाम छह बजे से गोलीबारी बंद है, लेकिन सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। सेना ने इसे ऑपरेशन सन्याल नाम दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि विशेष अभियान समूह की एक पुलिस टीम ने इनपुट मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया और जब पुलिस कर्मी इलाके में दाखिल हुए, तो उन पर आतंकवादियों की ओर से भारी गोलीबारी शुरू हो गई, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। ऑपरेशन में मदद के लिए तुरंत अतिरिक्त बल भेजा गया, क्योंकि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया था, माना जा रहा है कि वे शनिवार को खड्ड के रास्ते या नई बनाई गई सुरंग के जरिए घुसपैठ कर आए थे।

अधिकारियों ने बताया कि करीब आधे घंटे तक चली भीषण गोलीबारी के बावजूद किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त बलों की मदद से घेराबंदी को मजबूत किया गया है। एक इनपुट में यह भी बताया गया है कि शनिवार को 5-6 आतंकवादियों के दो समूहों ने घुसपैठ की थी।

रविवार शाम करीब पांच बजे सन्याल के ढोलका से सटे जंगली इलाके में लकड़ियां लेने गए दंपती ने सबसे पहले आतंकियों को देखा। आतंकियों ने उन्हें बंधक बनाने का प्रयास किया। हालांकि दोनों मौके से जान बचाकर भाग निकले। इसके बाद उनकी सूचना पर एसओजी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। घेराबंदी देखते ही आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उधर, सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ ने पहुंचकर पूरे जंगल को घेर लिया। इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया। शाम छह बजे से गोलीबारी रुकी है।

जानकारी के लिए यह पहली बार नहीं है कि हीरानगर सेक्टर में घुसपैठ करने वाले आतंकियों से मुठभेड़ हुई हो! दरअसल इंटरनेशनल बार्डर से घुसने वाले आतंकी कठुआ के बिलावर से होते हुए किश्तवाड़ और फिर कश्मीर जाने का रास्ता अपनाते रहे हैं।

Web Title: Kathua Encounter Firing stopped overnight Operation Sanyal resumed For now it is feared that terrorists have fled due to lack of retaliatory firing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे