कथकली कलाकार नेल्लीयोड वासुदेवन नंबूदिरी का निधन

By भाषा | Updated: August 3, 2021 11:43 IST2021-08-03T11:43:11+5:302021-08-03T11:43:11+5:30

Kathakali artist Nelliyod Vasudevan Namboodiri passes away | कथकली कलाकार नेल्लीयोड वासुदेवन नंबूदिरी का निधन

कथकली कलाकार नेल्लीयोड वासुदेवन नंबूदिरी का निधन

तिरुवनंतपुरम, तीन अगस्त मशहूर कथकली कलाकार नेल्लीयोड वासुदेवन नंबूदिरी का सोमवार रात उनके घर पर निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह कुछ समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।

शास्त्रीय नृत्य नाटक में नकारात्मक ‘चुवन्ना थड़ी’ (लाल दाढ़ी) पात्रों के लिए पहचाने जाने वाले नेल्लीयोड ने ‘वट्टमुडी’ और ‘पेनकारी’ की भूमिकाएं भी निभाई और उसके लिए काफी सराहना भी हासिल की। ‘काली’, ‘दुशासन’ और ‘बकन’ जैसे नकारात्मक पात्रों के अलावा, वह ‘कुचेलन’ जैसी पवित्र भूमिकाएं निभाने के लिए भी प्रसिद्ध थे।

संस्कृत और पुराणों के विद्वान, नेल्लीयोड को केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, केरल संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, केरल राज्य कथकली पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

उनके परिवार में पत्नी श्रीदेवी, एक बेटा और एक बेटी है।

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने नेल्लीयोड के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kathakali artist Nelliyod Vasudevan Namboodiri passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे