कश्मीर : पुलिस दल पर हमला करने के आरोप में दो शिक्षक समेत नौ लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 21, 2021 18:41 IST2021-09-21T18:41:17+5:302021-09-21T18:41:17+5:30

Kashmir: Nine people including two teachers arrested for attacking police team | कश्मीर : पुलिस दल पर हमला करने के आरोप में दो शिक्षक समेत नौ लोग गिरफ्तार

कश्मीर : पुलिस दल पर हमला करने के आरोप में दो शिक्षक समेत नौ लोग गिरफ्तार

जम्मू, 21 सितंबर जम्मू-कश्मीर में पुलिस दल पर कथित हमले के सिलसिले में मंगलवार को रियासी जिले में सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों के दल पर हमला किया गया था।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुलिस दल पर हमला करने वाले सभी आरोपी दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के सहयोगी हैं। एक आरोपी 2013 में एक महिला का अपहरण कर उससे दुष्कर्म करने के मामले में अभियुक्त भी है।

प्रेम सिंह को पुलिस ने हाल ही में उसके खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के एक मामले में गिरफ्तार किया था। लेकिन, उसके सहयोगियों ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़कर उसे पुलिस की गिरफ्त से भगाने की कोशिश की। पुलिस अधिकारी ने कहा, " प्रेम सिंह एक कुख्यात अपराधी है, उस पर पिछले चुनावों के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश के अलावा, ग्राम रक्षा समिति के तहत जारी किए गए हथियार से हत्या करने, दुष्कर्म और पुलिस पर गोलीबारी करने सहित कई आरोप हैं और उसके खिलाफ कुल 10 प्राथमिकी दर्ज हैं।"

अधिकारी ने कहा कि पुलिस दल पर हुए हमले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक रियाज शाह और चैन सिंह सहित सभी नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

"दूसरों के जीवन और व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने, एक पुलिस दल पर हमला करने और चासाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा करने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया।"

पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार अन्य लोगों की पहचान चनार सिंह, पवन सिंह, बलबीर सिंह, सुखदेव, दलीप सिंह, बलबीर सिंह और राकेश सिंह के रूप में की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kashmir: Nine people including two teachers arrested for attacking police team

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे