कश्मीर : पुंछ में एक व्यक्ति से चार आईईडी बम बरामद

By भाषा | Updated: August 13, 2021 19:36 IST2021-08-13T19:36:17+5:302021-08-13T19:36:17+5:30

Kashmir: Four IED bombs recovered from a man in Poonch | कश्मीर : पुंछ में एक व्यक्ति से चार आईईडी बम बरामद

कश्मीर : पुंछ में एक व्यक्ति से चार आईईडी बम बरामद

जम्मू, 13 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से पूर्व जम्मू-कश्मीर में एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को पुंछ जिले में एक व्यक्ति के पास से चार आईईडी (इम्प्रोवाइजड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बरामद किए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से मिली खुफिया सूचना के आधार पर जिले के मोर कोटन में पुलिस, बीएसएफ और सेना के संयुक्त तलाशी दल को तैनात किया गया।

तलाशी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया और उसके पास से चार आईईडी बम बरामद किए गए। इसके अलावा उसके पास से 10 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए।

अधिकारियों के मुताबिक व्यक्ति की पहचान पुंछ के कासबलारी इलाके के निवासी महमूद हुसैन के रूप में की गयी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। महमूद की गिरफ्तारी से एक बड़ी वारदात टल गयी है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kashmir: Four IED bombs recovered from a man in Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे