कश्मीर: CRPF ट्रेनिंग कैंप पर हमले में 5 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 31, 2017 18:02 IST2017-12-31T09:20:23+5:302017-12-31T18:02:17+5:30
हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ली है। कुछ दिन पहले ही जैश कमांडर नूर त्राली भारतीय सेना के हाथों मारा गया था।

कश्मीर: CRPF ट्रेनिंग कैंप पर हमले में 5 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर
कश्मीर के पुलवामा स्थित लैथापोरा सीआरपीएफ ट्रेनिंग कैंप पर हमले में 2 आतंकी ढेर हो गए हैं। लेकिन सीपीआरएफ को भी 5 जवान खोने पड़े हैं। फिलहाल गोलीबारी जारी है। ट्रेनिंग कैंप की चौमंजिला इमारत में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकियों को पुलिस ने मार गिराया है।
पुलवामा के एसपी वैद के मुताबिक पहले एक जवान के शहीद होने और घायल तीन जवानों की हालत स्थिर होने की जानकारी थी। लेकिन बाद में मिली जानकारी के अनुसार सभी 5 जवान शहीद हो गए हैं। आतंकी कैंप में रात 2:10 बजे घुसे थे।
#Pulwama attack #UPDATE: Four jawans have lost their lives in the attack, three injured while three terrorists have been killed so far #JammuAndKashmirpic.twitter.com/9hQAqGty0e
— ANI (@ANI) December 31, 2017
अहम बात ये थी कि इसी बिल्डिंग में सीआरपीएफ सेंटर का एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक भी है। उसमें सीआरपीएफ का कंट्रोल रूम भी है। इतना ही नहीं कैंप 185 बटालियन का मुख्यालय भी है और जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस कैंप पर फिदायीन हमले की चेतावनी दी थी। लेकिन उस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया।
हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली है। हाल ही में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जैश कमांडर नूर त्राली को मार गिराया था। इस हमले को उसी के बदले के रूप में देखा जा रहा है।
"3 CRPF boys received bullet injuries. Two of them are stable, one has martyred. Terrorists will be neutralised very soon," says SP Vaid, J&K DGP on #Pulwama attack pic.twitter.com/UXVkUjM1TK
— ANI (@ANI) December 31, 2017