कश्मीर: गुपकर घोषणापत्र गठबंधन में शामिल हुई कांग्रेस

By भाषा | Updated: November 13, 2020 17:17 IST2020-11-13T17:17:24+5:302020-11-13T17:17:24+5:30

Kashmir: Congress joins Gupkar manifesto alliance | कश्मीर: गुपकर घोषणापत्र गठबंधन में शामिल हुई कांग्रेस

कश्मीर: गुपकर घोषणापत्र गठबंधन में शामिल हुई कांग्रेस

श्रीनगर, 13 नवंबर जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीसी), शुक्रवार को गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीजीएडी) में शामिल हो गई।

यहां गुपकर में स्थित महबूबा मुफ्ती के ‘फेयरव्यू’ आवास पर हुई गठबंधन की बैठक में कांग्रेस के दो नेता शामिल हुए।

पीडीपी अध्यक्ष मुफ्ती, गठबंधन की उपाध्यक्ष हैं और नेशनल कांफ्रेस के फारूक अब्दुल्ला इसके अध्यक्ष हैं।

मुफ्ती के आवास के बाहर कांग्रेस नेता गुलाम नबी मोंगा ने संवाददाताओं से कहा, “हम गठबंधन के साथ हैं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या गठबंधन के सदस्य दलों में कोई मतभेद है, मोंगा ने कहा, “कोई असहमति नहीं है और स्वस्थ चर्चा हुई।”

मुफ्ती के घर पर हुई बैठक के बाद पीएजीडी के नेता नेकां के मुख्यालय ‘नवा ए सुबह’ पर बैठक करेंगे।

नेकां के कश्मीर अध्यक्ष नासिर असलम वनी ने कहा कि कांग्रेस ने आश्वासन दिया है कि वह गठबंधन का हिस्सा होगी और डीडीसी के चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी।

वनी ने कहा, “कांग्रेस गठबंधन में शामिल हो गई है। उनके नेता ने फारूक अब्दुल्ला से बात की है। दोनों वरिष्ठ नेता बैठक में भी मौजूद थे। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह गठबंधन और डीडीसी चुनाव में भी शामिल होंगे।”

उन्होंने कहा कि गठबंधन “सीट बंटवारे की सूची आज पूरी करने का प्रयास करेगा।”

चुनाव के बाकी आठ चरणों के वास्ते डीडीसी के चुनाव और प्रत्याशियों की सूची तैयार करने के लिए बैठक बुलाई गई थी।

नेकां नेता और अनंतनाग से सांसद हसनैन मसूदी ने कहा, “हमने डीडीसी चुनाव पर चर्चा की और प्रत्याशियों की सूची तैयार कर रहे हैं। बैठक दोबारा नवा ए सुबह पर बुलाई जाएगी। यह केवल सीटों के बंटवारे या संख्या के लिए नहीं है बल्कि संदेश देने का सवाल है।”

प्रथम चरण के चुनाव के लिए पीएजीडी ने सीटों के बंटवारे की घोषणा बृहस्पतिवार को की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kashmir: Congress joins Gupkar manifesto alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे