कश्मीर की 12वीं की टॉपर अरूसा परवेज को मिली गर्दन काटने की धमकी, बिना हिजाब की तस्वीर पर भड़के कट्टरपंथी

By विनीत कुमार | Published: February 12, 2022 04:01 PM2022-02-12T16:01:53+5:302022-02-12T16:01:53+5:30

कश्मीर में 12वीं की टॉपर अरूसा परवेज को बिना हिजाब वाली एक तस्वीर पर धमकी मिल रही है। यही नहीं, सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी उन्हें लगातार निशाना बना रहे हैं।

Kashmir class 12th topper targetted on her photo without hijab | कश्मीर की 12वीं की टॉपर अरूसा परवेज को मिली गर्दन काटने की धमकी, बिना हिजाब की तस्वीर पर भड़के कट्टरपंथी

कश्मीर की 12वीं टॉपर अरूसा परवेज को मिली धमकी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजम्मू-कश्मीर की अरूसा परवेज की बिना हिजाब वाली तस्वीर पर ट्रोलर्स ने बनाया निशाना।जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने 8 फरवरी को 10+2 की परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे, अरूसा ने इसमें 500 में 499 अंक हासिल किए थे।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की अरूसा परवेज ने जब इस साल 10+2 की बोर्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि कड़ी मेहनत से पाई गई सफलता के बाद उनपर छींटाकशी और मार डालने तक की धमकी जाएगी। जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने 8 फरवरी को 10+2 की परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे।

इसमें अरूसा टॉपर रहीं। उन्होंने विज्ञान विषय चुना था 500 में से वे 499 अंक हासिल करने में कामयाब रहीं। नतीजों की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर अरूसा के लिए बधाईयों का तांता लग गया लेकिन उनके परिवार की ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं रह सकी।

बिना हिजाब वाली तस्वीरों पर जताया गुस्सा

कश्मीर में कुछ कट्टरपंथियों और ट्रोलर्स को सोशल मीडिया पर अरूसा परवेज की बिना हिजाब वाली तस्वीर नागवार गुजरी। फिर क्या था, अरूसा परवेज और उनके परिवार के खिलाफ जहरीले बोल शुरू हो गए। कई ने तो उनकी हत्या करने की बात तक कह डाली।

एक ट्रोलर ने लिखा, 'बेगैरत...पर्दा नहीं किया..इसकी गर्दन काट दो।' वहीं इन विवादों पर अरूसा परवेज ने कुछ पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'मेरा मजहब, मेरा हिजाब और मेरे अल्लाह..ये मेरे व्यक्तिगत मुद्दे हैं। अगर वे मेरे मजहब की महानता पर भरोसा करते हैं तो मुझे क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं...इससे लोगों को फर्क नहीं पड़ना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'ऐसे-वैसे बयानों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है पर मेरे पैरेंट्स परेशान हो जाते हैं।' बहरहाल, पूरे मामले पर स्थानीय इस्लामी विद्वानों ने ऐसे ऑनलाइन निराधार फतवों की निंदा की है। बांदीपोरा जिले के दारुल उलूम रहीमिया के मुफ्ती अजमतुल्लाह ने एक स्थानीय न्यूजपेपर से कहा, 'इस्लाम सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग या फतवा जारी करने की अनुमति नहीं देता है। इस्लाम किसी को भी हिंसक सबक देने की अनुमति नहीं देता है।' 

इस बीच कई स्थानीय लोगों ने लड़की को उसकी सफलता के लिए ट्रोल करने वालों के खिलाफ सजा की मांग की है। अरूसा की एक पड़ोसी ने कहा, 'हमारे पास शहर में एक बहुत ही सक्षम साइबर पुलिस स्टेशन है। मुझे यकीन है कि ट्रोलर्स का पता लगा लिया गया होगा और उन पर कार्रवाई होगी।'

Web Title: Kashmir class 12th topper targetted on her photo without hijab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे