संवैधानिक तरीके से काशी, मथुरा को कराएंगे मुक्त : नरेंद्र गिरि

By भाषा | Updated: December 19, 2020 23:25 IST2020-12-19T23:25:56+5:302020-12-19T23:25:56+5:30

Kashi, Mathura will be freed by constitutional way: Narendra Giri | संवैधानिक तरीके से काशी, मथुरा को कराएंगे मुक्त : नरेंद्र गिरि

संवैधानिक तरीके से काशी, मथुरा को कराएंगे मुक्त : नरेंद्र गिरि

प्रयागराज, 19 दिसंबर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने शनिवार को यहां विश्व हिंदू परिषद के काशी प्रांत कार्यालय केसर भवन में संत सम्मेलन के दौरान कहा कि राम मंदिर निर्माण के बाद काशी और मथुरा को भी मुक्त कराने की बड़ी जिम्मेदारी है तथा इन्हें संवैधानिक तरीके से मुक्त कराया जाएगा।

गिरि ने संवाददाताओं से कहा, “औरंगजेब ने दोनों धार्मिक स्थलों पर कब्जा कराकर मस्जिदें बना दी थीं। लेकिन राम मंदिर निर्माण के बाद काशी और मथुरा को भी मुक्त कराने की बड़ी जिम्मेदारी है। हम सभी हिंदूवादी संगठनों और साधु-संतों के सहयोग से संवैधानिक तरीके से काशी तथा मथुरा को मुक्त कराएंगे।”

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए बड़े-बड़े धनाढ्य लोग सहयोग कर सकते हैं। लेकिन मंदिर निर्माण में आम हिन्दुओं की जन सहभागिता बढ़ानी है। इसके लिए साधु संतों की मदद से अभियान शुरू किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kashi, Mathura will be freed by constitutional way: Narendra Giri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे