कासगंजः धार्मिक स्थल के द्वार पर लगाई आग, फिर बढ़ा तनाव 

By IANS | Updated: February 5, 2018 17:18 IST2018-02-05T17:18:10+5:302018-02-05T17:18:55+5:30

कासगंज जिले में हिंसा की शुरुआत गणतंत्र दिवस के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तिरंगा यात्रा निकाले जाने के दौरान हुई।

kasganj situation again tense | कासगंजः धार्मिक स्थल के द्वार पर लगाई आग, फिर बढ़ा तनाव 

कासगंजः धार्मिक स्थल के द्वार पर लगाई आग, फिर बढ़ा तनाव 

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में सोमवार (5 फरवरी) को कुछ लोगों ने इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देशय से एक धार्मिक स्थान के द्वार में आग लगा दी, जिसके बाद एक बार फिर तनाव जैसी स्थिति बन गई। पुलिस ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में तनाव फैला हुआ है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना सब्जी मंडी के समीप घटी। 

जिलाधिकारी आरपी सिंह और पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत गंजडुंडवारा स्थित मस्जिद पहुंचे और गुस्साए निवासियों को शांत कराया। 

जिले में हिंसा की शुरुआत गणतंत्र दिवस के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तिरंगा यात्रा निकाले जाने के दौरान हुई। हिंदूवादी छात्रों का समूह जानबूझकर एक मुस्लिम बस्ती में घुस गया था। मुस्लिमों को झगड़े के लिए उकसाए जाने पर हुई हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। 

एक अधिकारी ने कहा कि इलाके में दुकानों को बंद करवा दिया गया और पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि वे हालात का जायजा ले रहे हैं और अभी तक कोई हिंसा नहीं हुई है। हालात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन मौके पर मौजूद है। 

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में शांति की बहाली हो रही है। इस शरारत के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Web Title: kasganj situation again tense

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे