करवा चौथ का त्योहार पति-पत्नी के रिश्ते और प्यार को दर्शाता है। हिन्दू धर्म में इस पर्व को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस साल 27 अक्टूबर को मानाया जाने वाले इस त्योहार पर विवाहित महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं। रात में चांद दर्शन के बाद ही अन्न और जल को ग्रहण करती हैं।
ये कहना गलत नहीं होगा कि पति और पत्नी के बीच का रिश्ता बेहद चटपटा होता है जिसमें ना सिर्फ प्यार होता है बल्कि तकरार भी बराबर होती है। नोंक-झोंक और प्यार के इस रिश्ते के ऊपर ही सबसे ज्यादा जोक्स भी बनते हैं। करवा चौथ के इस मौके पर आप भी पढ़िए पति-पत्नी पर बने जोक्स जो आपको हंसा कर लोट-पोट कर देंगे।
1. करवा चौथ के नशे में डूबेसारे पतियों को ये ज्ञात हो किबेशक साल में एक दिन उनकी पूजा“भाजपा” के चुनाव चिन्ह से होलेकिन बाकी364 दिन तो “कांग्रेस” और “आप”के चुनाव चिन्ह से होनी है….!!! 2. करवा चौथ पर विशेष ऑफरकरवा चौथ का व्रत रखने वालीसभी महिलाओ को गोल-गप्पे बिल्कुल मुफ्तशर्ते लागू:ऑफर केवल चन्द्रमा के निकलने से पहले तक
3. नासा को चांद पर 10000 टन पानी मिलास्वाद भी बिलकुल भारतीय पानी जैसा ही हैजांच करने पर पता चला है कि यह तो वही पानी हैजो भारतीय महिलाओं ने करवाचौथ पर चांद को पिलाया था
4. पत्नी: तुम भी मेरे साथ करवाचौथ में उपवास रखोगे ना जानपति: मैंने कभी कहा तुम मेरे साथ दारु पीने चलो
5. उन पुरुषों को भी“करवा चौथ” की अग्रिम बधाईजिन्होंने महिलाओं के नाम परफेक आई डी बनाई है।सदा सुहागन रहो
6. रात का मंजर कुछ ऐसा था ग़ालिबमहिलाएँ आसमान मे चाँद देख रही थीऔरपुरूष अगल बगल की छत पर
7. करवा चौथ के दिनपति का दिमाग खाने से भीकरवा चौथ का व्रत टूट सकता हैनोट : जनहित में जारी
8. पिछले साल की बात है मित्रों….एक पति करवाचौथ की शाम को पत्नी से(गलती से हड़बड़ में बोल गया) जल्दी पूजा करोदो,तीन जगह और जाना हैपिछले साल से ही हॉस्पिटल में भर्ती है
9. जो अमृत पीते हैं उन्हें देवऔरजो विष पीते हैं उन्हें ‘महादेव’ कहते हैलेकिन विष पीकर भी जो अमृत जैसा मुंह बनाए उसे‘पतिदेव’ कहते हैं…करवा चौथ स्पेशल
10. अब ये भी पति की गलती हैपत्नी- मैं कुछ सालों से करवा चौथ का व्रत नही रख रही हूं, फिर भी देख रही हूं आप पूरे स्वस्थ हैं।पति- इसमें क्या है,मैं अपने स्वास्थ का खुद ख्याल रखता हूं और नियम से चलता हूं।पत्नी- मुझे बेबकूफ मत समझो । साफ -साफ बताओ, कौन है वो चुड़ैल जो तुम्हारे लिये करवा चौथ का व्रत रखती है।पति- अब तक बेहोश है।
11. चांद का भी कमाल है भाईकुछ दिन पहले दिखा तोलाखों बकरे हलाल हो गएऔर आज दिखेगा तोलाखों बकरों को एक सालकी और जिंदगी दे जाऐगाहैप्पी करवा चौथ
12. बीवी ने करवाचौथ पे व्रत रखा, अगले दिनबीवी – मैंने आपके लिए व्रत रखा आप मुझे कहींघुमाने भी नहीं ले गएपति – अरे चलो पिज़्ज़ा खाने चलते हैंबीवी – एक large पिज़्ज़ा लाओवेटर – मैडम पिज्जा थोड़ा बड़ा हैइसके 4 पीस करूं या 8 पीसबीवी – 8 पीस खाऊंगी तो मोटी हो जाउंगी4 पीस ही कर दोहैप्पी करवा चौथ
13. सभी शादीशुदा भाइयों को सूचित किया जाता है किकरवा चौथ के दिन सावधानी और धीरज से काम लेंक्योकि भूखी शेरनी ज्यादा खतरनाक होती है।करवा चौथ की हार्दिक बधाई