चेन्नई: करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी, डिप्टी CM सहित कई दिग्गज पहुंचे हाल जानने
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 27, 2018 11:16 IST2018-07-27T10:58:39+5:302018-07-27T11:16:52+5:30
DMK Chief Karunanidhi Health News Live Update, highlights: कावेरी अस्पताल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया कि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की वजह से करुणानिधि को बुखार आ गया है।

DMK Chief Karunanidhi Health News Live Update, highlights
चेन्नई, 27 जुलाई: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एम करुणानिधि को हाल ही में तबियब बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ऐसे में खबरों की मानें तो प्रमुख एम. करुणानिधि की तबीयत बिगड़ गई है।
अब उनके स्वास्थ्य पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। कावेरी अस्पताल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया कि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की वजह से करुणानिधि को बुखार आ गया है।
चेन्नई: डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि अस्पताल में हुए भर्ती, होनी है सर्जरी
वहीं, अस्पताल के बयान के अनुसार, करुणानिधि की हालत में थोड़ी सी गिरावट देखी है और उनके आवास मेडिकल एक्सपर्ट्स की एक टीम चौबीसों घंटे निगरानी रख रही है। तमिलनाडु के डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम ने करुणानिधि के बेटे और डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन से चेन्नई में मुलाकात की है।
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के चलते उन्हें आए बुखार का इलाज चल रहा है। उन्हें घर पर अस्पताल के स्तर का इलाज दिया जा रहा है। वहीं, करुणानिधि का हालचाल जानने के लिए उनके घर पर समर्थकों का तांता लगा हुआ है। तमिलनाडु के उपमुख्यंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम कई मंत्री और एआईडीएमके के दिग्गज नेताओं के साथ करुणानिधि का हालचाल जानने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन से भी मुलाकात की।
तमिलनाडु में फिर बदलेगा राजनीति का रंग, DMK फहराएगी जीत का झंडा
खबर है कि उनका 18 जुलाई शाम तक करुणानिधि का ऑपरेशन होना था, हालांकि अभी तक ऑपरेशन से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल नहीं हो सकी थी। वहीं, इससे पहले जब पीएम मोदी कर्नाटका के दौरे पर गए थे तो उन्होंने करुणानिधि से मुलाकात की थी। यह पहला मौका था, जब मोदी ने करुणानिधि से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की थी। मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हुआ थी, जब स्टालिन केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे थे।
मोदी से मुलाकात के बाद वीलचेयर पर बैठे करुणानिधि घर के दरवाजे के पास आए थे और हाथ हिलाकर बाहर खड़े डीएमके कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया था।