करुणानिधि का निधनः एमके स्टॉलिन ने की डीएमके कार्यकर्ताओं से शांति बरतने की अपील
By रामदीप मिश्रा | Updated: August 7, 2018 20:29 IST2018-08-07T20:28:37+5:302018-08-07T20:29:38+5:30
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एमके स्टॉलिन ने अपने बयान में डीएमके कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि शांति बनाए रखें।

करुणानिधि का निधनः एमके स्टॉलिन ने की डीएमके कार्यकर्ताओं से शांति बरतने की अपील
चेन्नई, 07 अगस्तः द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) प्रमुख एम. करुणानिधि का मंगलवार को निधन हो गया, जिसके बाद तमिलनाडु सहित देश में शोक की लहर डूब गई। इधर, डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टॉलिन ने शांति बनाए रखने के लिए पार्टी के समर्थकों से अपील की है। साथ ही उन्होंने कावेरी अस्पताल के डॉक्टरों को धन्यवाद दिया।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एमके स्टॉलिन ने अपने बयान में डीएमके कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि शांति बनाए रखें। वहीं, उन्होंने कावेरी अस्पताल के प्रबंधन और डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया।'
M K Stalin in a statement has appealed to DMK workers to maintain peace and discipline,thanks doctors and the management of Kauvery Hospital #Karunanidhipic.twitter.com/ubPzgJbGIJ
— ANI (@ANI) August 7, 2018
डीएमके के वरिष्ठ नेता दुरई ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है और अन्ना मेमोरियल के पास समाधि देने के लिए अनुरोध किया है। उन्होंने मेरे अनुरोध को स्वीकार कर लिया है, लेकिन इस संबंध में उन्होंने फिलहाल अभी तक कोई भी बातचीत नहीं की है।
We had met CM and submitted a request for a 'Samadhi' near Anna memorial, he had accepted our request then, but has not communicated anything in this regard till now: Durai Murugan,Senior DMK leader. #Karunanidhipic.twitter.com/VZvEibzGTZ
— ANI (@ANI) August 7, 2018
आपको बता दें, करुणानिधि का निधन मंगलवार शाम 6.10 बजे हुआ। करुणानिधि खराब स्वास्थ्य के कारण 28 जुलाई से ही अस्पताल में भर्ती थे। करुणानिधि की तबीयत लंबे समय से खराब थी। हाल ही में उनको रक्तचाप कम होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सोमवार को अस्पताल ने बुलटेन जारी करके स्थिति गंभीर बताई थी। वहीं, करुणानिधि के निधन की खबर सुनने के बाद से उनके समर्थकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। उनके चाहने वाले अस्पताल के बाहर और भी अलग-अलग जगहों पर रोते बिलखते भी नजर आए। अस्पताल से करुणानिधि के शव को उनके घर पर ले जाया जाएगा। जहां उनको अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। कहा जा रहा है कि उनके सभी बच्चे फिलहाल उनके साथ हैं।
तमिलनाडु ही नहीं बल्कि देश की सियासत के कद्दावर नेता मुत्तुवेल करुणानिधि ऊर्फ एम. करुणानिधि दक्षिण भारत की राजनीति में अपना एक अलग प्रभाव और दबदबा रखते थे। इस राजनेता की राजनीति में पहुंचने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। वे पहले फिल्म पटकथा, लेखक थे और फिल्मी पर्दे पर दर्शायी गई उनकी इन्हीं कहानियों ने उनके लिए राजनीति का रास्ता तैयार किया था।
3 जून 1924 को नागपट्टिनम के तिरुक्कुभलइ में जन्मे करुणानिधि अपने शुरुआती दिनों में वह पटकथा लेखक रहे थे, लेकिन जैसे जैसे वक्त बीता उनका फिल्मों से मोह हट गया। फिर उन्होंने राजनीति में अपने करियर की एक नई शुरुआत की थी।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।