कार्तिक आर्यन साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ में नजर आएंगे

By भाषा | Updated: June 23, 2021 14:07 IST2021-06-23T14:07:56+5:302021-06-23T14:07:56+5:30

Kartik Aaryan will be seen in Sajid Nadiadwala's 'Satyanarayana Ki Katha' | कार्तिक आर्यन साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ में नजर आएंगे

कार्तिक आर्यन साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ में नजर आएंगे

मुंबई, 23 जून फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने बुधवार को बताया कि अभिनेता कार्तिक आर्यन उनकी आगामी फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित समीर विद्वांस करेंगे। उनकी फिल्म ‘आनंदी गोपाल’ को आलोचकों ने काफी सराहा था। नाडियाडवाला ने इस फिल्म को ‘बेहतरीन प्रेम कहानी’ बताया है।

नाडियाडवाला ने एक बयान में कहा कि यह फिल्म उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है और यह फिल्म ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ और नम: पिक्चर्स साथ में बना रहे हैं। इसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म के साथ विद्वांस बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं।

आर्यन ने कहा कि उन्हें ‘सत्यनारायण की कथा’ से ज्यादा अच्छी टीम का साथ नहीं मिल सकता था क्योंकि इसमें कई ‘क्षमतावान’ लोग साथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद पर दबाव महसूस कर रहे हैं क्योंकि टीम में एक मात्र सदस्य सिर्फ वहीं हैं, जिसे अब तक राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kartik Aaryan will be seen in Sajid Nadiadwala's 'Satyanarayana Ki Katha'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे