तिहाड़ में बंद पिता पी चिदंबरम के जन्मदिन पर बेटे कार्ति ने लिखी चिठ्ठी, 'कोई 56 आपको रोक नहीं सकता'

By स्वाति सिंह | Updated: September 16, 2019 13:55 IST2019-09-16T13:55:43+5:302019-09-16T13:55:43+5:30

दिल्ली की तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का सोमवार (16 सितंबर) को जन्मदिन है। उनका जन्म 16 सितंबर 1945 को हुआ था और वह आज 74 साल के हो गए हैं। ऐसे में उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने उन्हें बधाई देते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है।

karti chidambaram wrote open letter to father p chidambarams on wake of his birthday | तिहाड़ में बंद पिता पी चिदंबरम के जन्मदिन पर बेटे कार्ति ने लिखी चिठ्ठी, 'कोई 56 आपको रोक नहीं सकता'

चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया प्रकरण से जुड़े धनशोधन मामले को लेकर जेल में बंद हैं। 

Highlightsपूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम सोमवार (16 सितंबर) को अपने 74वें जन्मदिन पर जेल में हैं।कार्ति ने अपने पिता को एक खुली चिठ्ठी लिखी।

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम सोमवार (16 सितंबर) को अपने 74वें जन्मदिन पर जेल में हैं। ऐसे में उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने उन्हें बधाई देते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है। कार्ति ने अपने पिता को एक खुली चिठ्ठी लिखी। उन्होंने लिखा 'आज आप 74 के हो रहे हैं और कोई 56!!!'

इसके साथ ही कार्ति ने इस चिठ्ठी में चंद्रयान 2, जीडीपी में गिरावट और जम्मू-कश्मीर के हालात पर भी चुटकी ली है। उन्होंने लिखा 'हम चाहते हैं कि आप हम सभी के साथ अपना बर्थडे केक काटने के लिए वापस घर आएं। लेकिन निश्चित रूप से आज के दिन आप 74 साल के हुए हैं जिसका किसी 100 दिन पुराने होने से कोई तुलना नहीं है।'

बता दें कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का सोमवार (16 सितंबर) को जन्मदिन है। उनका जन्म 16 सितंबर 1945 को हुआ था और वह आज 74 साल के हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि भगवान इस देश की रक्षा करे। बता दें कि चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया प्रकरण से जुड़े धनशोधन मामले को लेकर जेल में बंद हैं। 

पी. चिदंबरम के ट्विटर हैंडल से कहा गया है, 'मैंने अपने परिवार को अपनी ओर से ट्वीट करने के लिए कहा है: मेरे परिवार ने मुझको दोस्तों, पार्टी के सहयोगियों और शुभचिंतकों से शुभकामनाएं दी हैं। मुझे याद दिलाया गया कि मैं 74 साल का हूं। वास्तव में मैं हूं, लेकिन दिल से मुझे 74 साल का युवा लगता हूं। आप सभी को धन्यवाद, मेरी इच्छाशक्ति को ऊपर उठा दिया गया है।'     

उन्होंने कहा, 'मेरे विचार आज अर्थव्यवस्था के बारे में हैं। बस एक आंकड़ा पूरी कहानी को बयां कर रहा है। अगस्त में निर्यात वृद्धि -6.05% रहा है। किसी भी देश ने 20% से अधिक निर्यात के बिना 8% की जीडीपी वृद्धि हासिल नहीं की है।' आगे उन्होंने कहा भगवान इस देश की रक्षा करे।

चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया घोटाले में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। आईएनएक्स मीडिया समूह को 2007 में 305 करोड़ रुपये की विदेशी निधि की प्राप्ति के लिए एफआईपीबी की मंजूरी में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने 15 मई, 2017 को एक प्राथमिकी दर्ज की थी। उस वक्त चिदंबरम वित्त मंत्री के पद पर थे। बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी 2017 में इस संबंध में धन शोधन का एक मामला दर्ज किया। पांच सितंबर को चिदंबरम को सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में 19 सितंबर तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
 

Web Title: karti chidambaram wrote open letter to father p chidambarams on wake of his birthday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे