करतारपुर साहिब शूट: डीएसजीएमसी ने पाक सरकार के समक्ष मुद्दा उठाने का एमईए से आग्रह किया

By भाषा | Updated: November 29, 2021 19:09 IST2021-11-29T19:09:40+5:302021-11-29T19:09:40+5:30

Kartarpur Sahib shoot: DSGMC urges MEA to take up issue with Pak government | करतारपुर साहिब शूट: डीएसजीएमसी ने पाक सरकार के समक्ष मुद्दा उठाने का एमईए से आग्रह किया

करतारपुर साहिब शूट: डीएसजीएमसी ने पाक सरकार के समक्ष मुद्दा उठाने का एमईए से आग्रह किया

नयी दिल्ली, 29 नवंबर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को सोमवार को पत्र लिखकर पाकिस्तान में महिला परिधानों के विज्ञापन के लिए गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के परिसर के इस्तेमाल का मुद्दा वहां की सरकार के समक्ष उठाने का अनुरोध किया।

सोशल मीडिया पर साझा की गईं तस्वीरों में, एक मॉडल को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित गुरुद्वारे में महिलाओं के कपड़ों के ब्रांड के विज्ञापन के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है।

माना जाता है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने वर्ष 1521 से 1539 तक वहां अपने अंतिम दिन बिताए थे।

डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने पत्र में लिखा है, ‘‘हम भारत सरकार से सिख समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस गंभीर मुद्दे को तुरंत पाकिस्तान सरकार के समक्ष उठाने का आग्रह करते हैं।’’

पत्र में कहा गया है, ‘‘एक पाकिस्तानी व्यापार प्रचार एजेंसी ने महिलाओं के परिधानों के प्रचार के लिए ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के परिसर का इस्तेमाल किया। एजेंसी/मॉडल के इस कृत्य ने दुनिया भर में सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्थानीय प्रशासन ने इस तरह के प्रचार (एसआईसी) के लिए एक एजेंसी को धार्मिक पूजा स्थल का उपयोग करने की अनुमति दी।’’

सिरसा ने कहा कि सिख संगत से कई शिकायतें मिली हैं कि लोग गुरुद्वारा परिसर को ‘‘पिकनिक स्थल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं या टिकटॉक वीडियो शूट करने के लिए अश्लील कपड़े पहन रहे हैं जो हमारी भावनाओं को आहत करता है।’’

पत्र में कहा गया है, “यह व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है। … हम गुरुद्वारा साहिबों की पवित्रता का अनादर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं; ठीक उसी तरह जैसे पाकिस्तान सरकार ने एक ऐतिहासिक मस्जिद में एक डांस वीडियो शूट करने के लिए अभिनेत्री सबा कमर के खिलाफ कार्रवाई की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kartarpur Sahib shoot: DSGMC urges MEA to take up issue with Pak government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे