करतारपुर साहिबः उद्घाटन में नहीं जाएंगे CM अमरिंदर, कहा- मनमोहन सिंह के जाने का सवाल नहीं
By स्वाति सिंह | Updated: October 3, 2019 18:54 IST2019-10-03T18:54:35+5:302019-10-03T18:54:35+5:30
पिछले ही महीने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने घोषणा की थी कि पाकिस्तान ने नवंबर में होने वाले करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित करने का फैसला किया है।

सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव के 12 नवंबर को होने वाले 550 वें प्रकाश पर्व से तीन दिन पहले नौ नवंबर को पाकिस्तान सिख श्रद्धालुओं के लिए इस कॉरिडोर को खोलेगा।
पूर्व प्रधानमंत्री सिंह पाकिस्तान स्थित करतारपुर कॉरिडोर गुरुद्वारा जाने वाले जत्थे में शामिल नहीं होंगे। पहले खबरें थीं कि मनमोहन सिंह ने 9 नवंबर को करतारपुर गुरद्वारा जाने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। पंजाब मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठकराल ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी थी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने के दौरान मेरे पाकिस्तान जाने का सवाल नहीं उठता है। यही नहीं उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मनमोहन सिंह भी ऐसा नहीं करेंगे।
पिछले ही महीने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने घोषणा की थी कि पाकिस्तान ने नवंबर में होने वाले करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित करने का फैसला किया है।
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh: There is no question of me going(to Pakistan for Kartarpur corridor opening) and I feel Dr.Manmohan Singh will not go as well pic.twitter.com/TLhRIz48bB
— ANI (@ANI) October 3, 2019
यह कॉरिडोर करतारपुर स्थित दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से जोड़ेगा जिससे भारतीय श्रद्धालु वीजा मुक्त आवाजाही कर सकेंगे। करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं को केवल परमिट लेना होगा।
विदेश मंत्रालय के अनुसार शुरू में 5000 श्रद्धालुओं को भारत से हर रोज करतारपुर जाने की इजाजत मिलेगी। बाद में यह संख्या 10 हजार तक हो सकती है।
सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव के 12 नवंबर को होने वाले 550 वें प्रकाश पर्व से तीन दिन पहले नौ नवंबर को पाकिस्तान सिख श्रद्धालुओं के लिए इस कॉरिडोर को खोलेगा।