नई दिल्ली, 19 मई। कर्नाटक में मचे राजनीतिक घमासान के बीच आज विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों को मैनेज करने के एक-एक कर कई ऑडियो सामने आ चुके हैं। अब तक विधायकों को मैनेज और 'हॉर्स ट्रैडिंग' के चार ऑडियो टैप सामने आ चुके हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, इन ऑडियो टेपों में येदियुरप्पा, जनार्दन रैड्डी, बीजेपी के मुरलीधर राव और बीजेपी विधायक श्रीरामालु, और येदियुरप्पा के बेटे कांग्रेस जेडीएस के विधायकों को मैनेज करने की कोशिश कर रही है। अब तक जारी हुए चार टेप में बीजेपी कथित तौर पर कांग्रेस विधायकों को मैनेज कर रही है। वहीं कांग्रेस का दावा है कि अभी तीन टेप और जारी होंगे।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी किया येदियुरप्पा के बेटे का ऑडियो, विधायकों को खरीदने-मैनेज करने का आरोप
टेप नंबर-4) अब से कुछ देर पहले आए चौथे टेप में कर्नाटक से बीजेपी के राष्ट्रीय प्रभारी मुरलीधर राव बीजेपी विधायक श्रीरामालु के साथ कथित तौर पर कांग्रेस विधायक बीसी पाटिल को 25 करोड़ रुपये देने की बात करते सुनाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक फ्लोर टेस्टः येदियुरप्पा ने पेश किया विश्वास मत, दे रहे हैं भावुक भाषण
टेप नंबर-3) वहीं इससे पहले तीसरे टेप में येदियुरप्पा के बेटे बी वाई राघवेंद्र पर आरोप लगाते हुए विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है। फोन की बातचीत के इस ऑडियो में कथित तौर पर एक विधायक को 15 करोड़ का ऑफर दिया गया है। साथ ही मंत्री पद भी ऑफर किया गया है।
यह भी पढ़ें: रेड्डी ब्रदर्स की वजह से जा चुकी है बीएस येदियुरप्पा की कुर्सी, इस बार बने संकटमोचक
टेप नंबर-2) इससे पहले जारी किए गए टेप नंबर टू में बीजेपी विधायक बीवाई विजेंद्र ने कांग्रेस विधायक की पत्नी को कथित तौर पर फोन कर कहा कि वे अपने पति को समझाए कि वोट येदियुरप्पा को दें। ऐसा करने पर उन्हें मंत्री पत भी दिया जा सकता है।
टेप नंबर-1) वहीं इससे पहले कांग्रेस ने टेप नंबर वन जारी करते हुए कहा है कि जनार्दन रेड्डी उनके विधायकों को धमकार रही है और उन्हें मेनेज करने और उन्हें खरीदने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस का दावा है कि इस ऑडियो में येदियुरप्पा भी उनके विधायकों से बात कर रहे हैं।
वहीं इस पूरे मामले में बीजेपी ने पलटवाल करते हुए कांग्रेस को जवाब दिया है कि डियर कांग्रेस, आपके मिमिक्री और वॉइस ओवर आर्टिस्ट ने जनार्दन रेड्डी की आवाज बहुत अच्छे से निकाली है, ये आर्टिस्ट जो भी कृपया उसका नाम जगजाहिर करें हम उससे मिलना चाहते हैं क्या वो सिद्धारमैया और कुमारस्वामी की आवाज भी निकाल सकता है अगर ऐसा है तो हम भी एक टेप जल्द जारी करेंगे। जबकि इस पूर मामले में दिग्गज वकील कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो कहते है कि न खाऊंगा न खाने दूंगा। अब पीएम मोदी कब कहेंगे कि न खरीदूंगा न खरीदने दूंगा।