कांग्रेस ने जारी किया येदियुरप्पा के बेटे का ऑडियो, विधायकों को खरीदने-मैनेज करने का आरोप

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 19, 2018 01:38 PM2018-05-19T13:38:37+5:302018-05-19T13:43:11+5:30

कर्नाटक में मचे राजनीतिक घमासान के बीच बीजेपी को आज फ्लोर टेस्ट साबित करना है। बीजेपी के पास बहुमत साबित करने के लिए जरूरी आंकड़ा नहीं है हांलाकि वह दावा कर रही है कि कांग्रेस जेडीएस के कुछ विधायक उसके संपर्क में है। वहीं फ्लोर टेस्ट से महज तीन घंटे पहले एक ऑडियो सामने आया है।

karnataka floor test: Congress releases Yeddyurappa sons audio, allegations of buying legislators managing | कांग्रेस ने जारी किया येदियुरप्पा के बेटे का ऑडियो, विधायकों को खरीदने-मैनेज करने का आरोप

कांग्रेस ने जारी किया येदियुरप्पा के बेटे का ऑडियो, विधायकों को खरीदने-मैनेज करने का आरोप

बेंगलोर, 19 मई। कर्नाटक में मचे राजनीतिक घमासान के बीच बीजेपी को आज फ्लोर टेस्ट साबित करना है। बीजेपी के पास बहुमत साबित करने के लिए जरूरी आंकड़ा नहीं है हांलाकि वह दावा कर रही है कि कांग्रेस जेडीएस के कुछ विधायक उसके संपर्क में है। वहीं फ्लोर टेस्ट से महज तीन घंटे पहले एक ऑडियो सामने आया है।

इस ऑडियो को कांग्रेस ने जारी कर येदियुरप्पा के बेटे बी वाई राघवेंद्र पर आरोप लगाते हुए विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगया है। फोन की बात-चीत के इस ऑडियो में  एक विधायक को 15 करोड़ का ऑफर दिया गया है। साथ ही मंत्री पद भी ऑफर किया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि येदियुरप्पा के बेटे ने कांग्रेस के दो विधायकों को होटल गोल्ड फिंच में कैद कर रखा है।



जानकारी मिलने पर कर्नाटक पुलिस के डीजीपी होटल पहुंच रहे हैं। ऑडियो क्लिप भी जारी की है. कांग्रेस का दावा है कि इस ऑडियो में खुद येदुरप्पा की आवाज है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेड्डी बंधुओं के कब्जे में 5 विधायक है। जेडीएस के राजा वेंकटप्पा और वेंकट राव गायब हैं तो वहीं कांग्रेस के आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा सदन से गायब है। कांग्रेस का आरोप है कि विधायकों के साथ सौदेबाजी की जा रही है।

वहीं बीजेपी विधायक बीवाई विजेंद्र ने कांग्रेस विधायक की पत्नी को फोन कर उनके पति को येदियुरप्पा को वोट देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हम आपके पति को कैबिनेट पद और 15 करोड़ रुपए देंगे। बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही 3.30 बजे तक स्थगित होगी और फ्लोर टेस्ट चार बजे से शुरू होगा। अब तक 170 विधयाक शपथ ले चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस और जेडीएस के छह विधायक लापात बताए जा रहे हैं।

Web Title: karnataka floor test: Congress releases Yeddyurappa sons audio, allegations of buying legislators managing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे