कर्नाटक जल्द ही अनुसंधान एवं विकास नीति लाएगा: बोम्मई

By भाषा | Updated: November 17, 2021 21:38 IST2021-11-17T21:38:32+5:302021-11-17T21:38:32+5:30

Karnataka will soon bring out R&D policy: Bommai | कर्नाटक जल्द ही अनुसंधान एवं विकास नीति लाएगा: बोम्मई

कर्नाटक जल्द ही अनुसंधान एवं विकास नीति लाएगा: बोम्मई

बेंगलुरु, 17 नवंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि राज्य जल्द ही एक अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) नीति लेकर आएगा जो आर एंड डी को स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और यहां तक ​​कि निजी संस्थानों का एक अभिन्न अंग बनाएगी।

बोम्मई ने कहा, ‘‘जल्द ही हम एक ‘आर एंड डी’ नीति लेकर आएंगे। हम स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और निजी क्षेत्र के संस्थानों में अनुसंधान एवं विकास चाहते हैं।’’

उन्होंने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह विभिन्न क्षेत्रों का एक प्रयास है क्योंकि नवाचार असीमित है।

मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आज शुरू हुआ बेंगलुरु टेक समिट (बीटीएस) एक बहुत बड़ा आयोजन है, जिसके जरिए सरकार नवोन्मेष को अगले स्तर तक ले जाना चाहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka will soon bring out R&D policy: Bommai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे