गणेशोत्सव पर केंद्र के निर्देशों के मुताबिक निर्णय करेगा कर्नाटक : मंत्री

By भाषा | Published: August 30, 2021 07:19 PM2021-08-30T19:19:25+5:302021-08-30T19:19:25+5:30

Karnataka will decide on Ganeshotsav as per Centre's directions: Minister | गणेशोत्सव पर केंद्र के निर्देशों के मुताबिक निर्णय करेगा कर्नाटक : मंत्री

गणेशोत्सव पर केंद्र के निर्देशों के मुताबिक निर्णय करेगा कर्नाटक : मंत्री

कर्नाटक के ऊर्जा, कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री वी. सुनील कुमार ने सोमवार को कहा कि इस वर्ष गणेशोत्सव मनाने की विभिन्न हिंदू संगठनों की मांग को केंद्र के दिशानिर्देशों के मुताबिक अनुमति दी जाएगी। उन्होंने उडुप्पी में संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार कोई निर्णय करने से पहले स्वास्थ्य विशेषज्ञों से भी विचार-विमर्श करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों की मांग को समझा जा सकता है, लेकिन सरकार का मुख्य कर्तव्य लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है।’’ मंत्री ने कहा कि उडुपी जिले में नौवीं कक्षा से ऊपर की कक्षाएं जल्द चलेंगी क्योंकि कोविड-19 की स्थिति में सुधार आया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों में जिले में संक्रमण दर कम होकर 1.4 फीसदी रह गई है। कुमार ने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों को सरकार की तरफ से जारी दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि कक्षाओं में आने वाले सभी शिक्षकों को पूरी तरह टीकाकरण कराना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka will decide on Ganeshotsav as per Centre's directions: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Karnataka Energy